Advertisment

Mangal Gochar Major Effect in Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के बीच मंगल का राशि परिवर्तन मिथुन समेत इन राशियों का कर देगा बेड़ा पार, विरोधी माथा टेकेंगे इनके द्वार

Mangal Gochar Major Effect in Chaitra Navratri 2022: राहु, शनि और गुरु गोचर के बाद अब मंगल अपने राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. जिसका सीधा सीधा असर इन राशियों पर देखने को मिलेगा.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
नवरात्रि के बीच मंगल के राशि परिवर्तन से आपके दुश्मनों की खड़ी होगी खाट

नवरात्रि के बीच मंगल के राशि परिवर्तन से आपके दुश्मनों की खड़ी होगी खाट( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mangal Gochar Major Effect in Chaitra Navratri 2022: अप्रैल का महिना बेहद ख़ास है. क्योंकि इस महीने में ग्रहों का सबसे बड़ा और गंभीर असर डालने वाला राशि परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राहु, शनि और गुरु गोचर के बाद अब मंगल अपने राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह 07 अप्रैल 2022, मंगलवार को कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद मंगल इस राशि में 17 मई तक विराजमान रहेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, पराक्रम व साहस के कारक मंगल का शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करना कई राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा. मिथुन समेत इन राशि के लोगों को न सिर्फ कार्य में सफलता मिलेगी बल्कि ये अपने हर विरोधी, हर प्रतियोगी या हर दुश्मन को अपने सामने झुका पाने में कामयाब रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: Maa Maha Gauri Chalisa: मां महागौरी के इस पाठ से वैवाहिक जीवन की लौट आती हैं खुशियां, शादी में आने वाली अड़चनें होती हैं दूर

मेष
मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से मेष राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. इस दौरान आपको नौकरी व व्यापार में कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. गोचर काल का समय निवेश के लिहाज से उत्तम रहेगा. हालांकि इस दौरान आपको रिश्तों में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गोचर काल में आपको वाणी पर संयम रखने की जरूरत होगी.

वृषभ
मंगल गोचर से वृषभ राशि वालों को जबरदस्त लाभ होगा. इस राशि वालों को करियर व व्यापार में जबरदस्त तरक्की मिलने के योग बनेंगे. इसके साथ ही अचानक धन लाभ की संभावना है. आपकी आय में वृद्धि हो सकती है.

मिथुन
मंगल गोचर काल में आपकी कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है. व्यापारियों के लिए गोचर काल की अवधि शुभ रहेगी. इस समय आप भूमि व वाहन में निवेश कर सकते हैं. निवेश से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना जरूरी है.

धनु
धनु राशि वालों को मंगल गोचर काल में भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. नौकरी व व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. धन लाभ के योग बनेंगे. मंगल गोचर की अवधि में आपके कई अटके काम पूरे हो सकते हैं.

कुंभ
कुंभ राशि वालों को मंगल गोचर काल में नौकरी व करियर में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है. हालांकि इस दौरान स्थान परिवर्तन के भी योग बनेंगे. मंगल गोचर की अवधि में किसी भी काम को करते समय पूर्व में विचार करना सही रहेगा.

mangal ka rashi parivartan 2022 Mars Transit 2022 mangal ka rashi parivartan mangal rashi mangal ka gochar Mangal Gochar 2022 mangal rashi parivartan 2022 time mangal ka gochar 2022 mangal rashi parivartan 2022 mars transit 2022 dates mangal gochar today
Advertisment
Advertisment
Advertisment