Shukra Gochar 2025: पूर्ण राजयोगों में से एक मालव्य राजयोग है. जब शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करते हैं तो इस राजयोग का निर्माण होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्र का राशि परिवर्तन हर 26 दिनों में होता है. ऐसे में इस राजयोग का लाभ आप अगले 26 दिनों तक उठा सकते हैं. साल 2025 में शुक्र ग्रह का 11 बार राशि परिवर्तन होगा. अब तक 2 बार शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन हो चुका है अब इस साल 9 बार और शुक्र देव गोचर करेंगे.
ऐसे में अगर आप इस राजयोग का भरपूर लाभ लेना चाहते हैं तो इन 26 दिनों में देवी लक्ष्मी का प्रसन्न करने का मौका न गवाएं. कल मौनी अमावस्या के बाद अगले दिन से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत भी हो रही है. ऐसे में अगर आप मां लक्ष्मी का आराधना या कोई उपाय इन शुभ दिनों में करते हैं को धार्मिक मान्यता है कि आपको निश्चय ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.
मालव्य राजयोग के दौरान करें देवी लक्ष्मी के उपाय
मालव्य राजयोग (Malavya Rajyoga) को ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत शुभ और धन-समृद्धि प्रदान करने वाला योग माना जाता है. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को भौतिक सुख, ऐश्वर्य और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. अगर आपके कुंडली में यह योग बन रहा है तो देवी लक्ष्मी के ये उपाय आपको धनवान बना सकते हैं.
मालव्य राजयोग के दौरान शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी का विधिवत पूजन करें. सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनकर कमल के फूल, गंध, दीप, और खीर का भोग चढ़ाएं. मालव्य योग में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आदिशंकराचार्य रचित कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. ये स्तोत्र धन आगमन में बाधाओं को दूर करता है.
शास्त्रों के अनुसार मालव्य राजयोग (Malavya Rajyoga) के प्रभाव को बढ़ाने के लिए जरूरतमंदों को धन, भोजन, और वस्त्र दान करें. साथ ही, गोसेवा और मंदिर में अन्नदान का विशेष महत्व है. अपने घर के पूजा स्थान में श्री यंत्र स्थापित करें और उसकी नित्य पूजा करें. इससे धन की स्थिरता और समृद्धि बनी रहती है.
देवी लक्ष्मी (Devi Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए मालव्य योग के दौरान लाल रंग की चीजों का दान करें, जैसे लाल वस्त्र, सिंदूर, या लाल चूड़ियां. यह देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करता है.
"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें. किसी सिद्ध गुरु द्वारा बताए गए लक्ष्मी साधना मंत्र का प्रयोग भी कर सकते हैं. घर को साफ रखें और मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. मुख्य द्वार को सजाएं और वहां दीपक जलाएं. इन उपायों से मालव्य राजयोग (Malavya Rajyoga) का सकारात्मक प्रभाव और अधिक बढ़ेगा, और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन में स्थायी धन और सुख-समृद्धि लेकर आएगा.
यह भी पढ़ें: Malavya Rajyoga: आज से चमकनी शुरू हो जाएगी इन राशियों की किस्मत! बन गया है मालव्य राजयोग
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)