Malavya Rajyoga: मालव्य राजयोग भारतीय ज्योतिष शास्त्र के पांच महापुरुष योगों में से एक है. यह योग जातक की कुंडली में अत्यधिक शुभ फल देने वाला माना गया है. जब इसका निर्माण होता है तो उससे लाभ पाने वाले व्यक्ति को वैभव, संपत्ति, प्रसिद्धि और उच्च सामाजिक प्रतिष्ठा मिलनी शुरू हो जाती है. समय-समय पर ग्रहों के गोचर से शुभ योग और राजयोग का निर्माण होता रहता है. साल 2025 के पहले तिमाही में मालव्य राजयोग कुछ जातकों के जीवन में जबरदस्त बदलाव लेकर आने वाला साबित हो सकता है. शुक्र ग्रह का गोचर इन राशियों को मालामाल बना सकता है. ये तीन लकी राशियां कौन सी हैं, मालव्य राजयोग का निर्माण कब और कैसे हो रहा है और कब तक इसका प्रभाव जातक के जीवन पर रहेगा आइए जानते हैं.
कब बन रहा है मालव्य राजयोग (When is Malavya Rajyoga being formed)
ज्योतिष गणना के आधार पर आज 28 जनवरी 2025 को ये राजयोग बना है. मंगलवार को सुबह 07 बजकर 12 मिनट पर शुक्र का मीन में प्रवेश होते ही मालव्य राजयोग निर्माण हुआ.
मालव्य राजयोग कैसे बनता है?
जब कुंडली में शुक्र ग्रह मेष, वृषभ, तुला या मीन राशि में हो, जो शुक्र की उच्च राशियां हैं. केंद्र भाव (1, 4, 7, 10) में स्थित हो, शुक्र ग्रह किसी अशुभ ग्रह से पीड़ित न हो. अगर शुक्र अपनी उच्च राशि (मीन) में हो, तो यह योग और अधिक प्रबल होता है, जैसा इस बार हो रहा है.
मालव्य राजयोग से इन ती राशियों को मिलेगा फायदा
वृषभ राशि
वृषभ राशि की कुंडली वाले जातकों में शुक्र 11 वें स्थान पर गोचर करेंगे, जिससे इनका भाग्योदय होगा. आय में जबरदस्त बढ़ोतरी के मार्ग खुलेंगे. अगर आप पिछले कुछ समय से संपत्ति या वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस बीच आपको सफलता आवश्य मिल सकती है. नौकरी करते हैं तो नई नौकरी या पदोन्नति के योग बनेंगे और व्यापारी है तो अपने फायदे की हर डील आसानी से कर पाएंगे. कामयाबी हासिल करने का समय है, अगर अब तक शादी नहीं हुई है और जीवनसाथी की खोज में हैं तो इस बीच आपको उसमें भी सफलता मिलने के प्रबल योग हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों की कुंडली में ये राजयोग सुख और संपत्ति के भाव में विराजमान होगा. हर तरह के सुख और लग्जरी आपको इस दौरान मिलेंगे. बड़ी संपत्ति या लग्जरी गाड़ी खरीद सकते हैं. महंगे वेकेशन प्लान करेंगे. शुक्र ग्रह धनु राशि से छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होंगे जो इन्हें पैतृक संपत्ति का लाभ भी दिला सकता है. अनुशासन आपकी कामयाबी का मूल मंत्र है, इस योग का भरपूर लाभ पाने के लिए आप इसका पालन जरूर करें.
कुंभ राशि
आपकी धन और वाणी के स्थान पर शुक्र की शुभ दृष्टि पड़ेगी. आपकी बातों से लोग आसानी से इंप्रेस हो जाएंगे. मालव्य राजयोग का प्रभाव जैसे ही इस राशि के जातको पर पड़ना शुरू होगा इन्हें सुख-शांति मिलनी शुरू हो जाएगी. पुराने कर्जों से मुक्ति मिल सकती है. अगर जीवनसाथी की तलाश में हैं तो आपका ये सफर भी पूरा हो सकता है. आकस्मिक धनलाभ के प्रबल योग इस दौरान आपकी कुंडली में बन रहे हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)