Mahashivratri 2023 : 50 वर्षों के बाद बन रहा अद्भुत संयोग, शनि की महादशा से मिलेगी राहत

इस बार महाशिवरात्रि दिनांक 18 फरवरी दिन शनिवार को मनाया जाएगा.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Mahashivratri 2023

Mahashivratri 2023( Photo Credit : Social Media )

Mahashivratri 2023 : इस बार महाशिवरात्रि 18 फरवरी (शनिवार) को मनाया जाएगा. इस दिन भोले के भक्त अपने अराध्य की सच्चे मन से उपासना करते हैं और भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इस बार महाशिवरात्रि के दिन ही एक अद्भुत संयोग बन रहा है. इसी दिन शनि प्रदोष व्रत भी है. इस दिन भगवान शिव अपने भक्तों की जल्द मनोकामना पूरी करते हैं. अब ऐसे में इस महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करने का खास महत्व है. 

Advertisment

इस दिन जल में काले तिल डालकर शिवजी का अभिषेक करना चाहिए, इससे शनि की महादशा से आपको तुरंत राहत मिल जाएगा. बता दें, इस बार महाशिवरात्रि पर 50 साल के बाद शुभ संयोग बन रहा है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में पुत्र प्राप्ति की कामना के लिए शनि प्रदोष व्रत और विद्यार्थियों को इस महाशिवरात्रि पर क्या करना चाहिए,ताकि उन्हें सफलता मिले. 

ये भी पढ़ें - Mahashivratri 2023 : इस दिन करें चमत्कारी मंत्रों का जाप, धन से लेकर सेहत तक दूर होंगी तकलीफें

पुत्र प्राप्ति के लिए शनि प्रदोष व्रत रखें 
महाशिवरात्रि का दिन साधना करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस साल महाशिवरात्रि पर शनि प्रदोष का होना बेहद ही शुभ माना जाता है. इस दिन पुत्र प्राप्ति के लिए कामना किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से और विधि-विधान के साथ पूजा करने से आपके मन की सभी इच्छा पूरी हो जाती है. इस दिन अगर आप भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं, तो चार पहर में पूजा करें. 

विद्यार्थियों के लिए महाशिवरात्रि का समय है बेहद शुभ, करें ये काम
फाल्गुन माह में आने वाला महाशिवरात्रि विद्यार्थियों के लिए उत्तम फलदायी साबित होने वाला है. महाशिवरात्रि के दिन विद्यार्थियों को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद शिवालय जाना चाहिए और जलाभिषेक करना चाहिए, इससे आपकी सभी इच्छा पूरी हो जाएंगी और विद्यार्थियों के ऊपर भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा बनी रहेगी. वहीं, जो व्यक्ति नौकरी की तलाश में है, उसे सुबह रोजाना स्नान करने के बाद शिवलिंग पर दूध और बेलपत्र जरूर अर्पित करना चाहिए. इससे आपको जल्द नौकरी मिल जाएगी. 

Hindu Temple news nation videos Mahashivratri lord-shiva news-nation mahashivratri 2023 astrologer news nation live tv फोटो
      
Advertisment