Mahashivratri Wishes 2022: महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये खास 'हैप्पी महाशिवरात्रि' संदेश, अटूट भक्तिभाव से भर जाएगा मन

महाशिवरात्रि के दिन लोग पूजा-अर्चना करने के साथ ही एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई भी देते हैं. आप भी अपनों को महाशिवरात्रि की ये बेस्ट शुभकामना संदेश भेजकर विश कर सकते हैं और इन ख़ास संदेशों से अपनों के मन को अटूट भक्तिभाव से भर सकते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
shiva

महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, भक्तिभाव से भर जाएगा मन ( Photo Credit : Social Media)

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि व्रत रखते हैं. इस वर्ष महाशिवरात्रि कल यानी 01 मार्च दिन मंगलवार को है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल महाशिवरात्रि शिव योग में मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि के दिन भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं. महाशिवरात्रि के दिन लोग पूजा-अर्चना करने के साथ ही एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई भी देते हैं. आप भी अपनों को महाशिवरात्रि की ये बेस्ट शुभकामना संदेश भेजकर विश कर सकते हैं और 'हैप्पी महाशिवरात्रि' के इन ख़ास संदेशों से अपनों के मन को अटूट भक्तिभाव से भर सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2022 Mahadev Rahasya: इस रहस्यमयी मंदिर से लुप्त हैं महादेव, 40 साल में एक बार देते हैं दर्शन

1. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...

2. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...

3. पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई...

4. जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के इन तथ्यों से आज भी हैं सब अनजान... पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और आरती समेत जानें कुछ खास बातें

5. आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई...

6. शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सब जन का उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...

7. महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन
में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...

mahashivratri wishes in hindi mahashi mahashivratri wishes mahashivratri wishes quotes Happy mahashivratri wishes 2022 mahashivratri 2022 mahashivratri wishes images mahashivratri wishes in marathi mahashivratri wishes in english mahashivratri wishes 2022
      
Advertisment