Mahashivratri 2022 Mahadev Rahasya: इस रहस्यमयी मंदिर से लुप्त हैं महादेव, 40 साल में एक बार देते हैं दर्शन

कल यानी कि 1 मार्च को महाशिवरात्रि है. ऐसे में महाशिवरात्रि के पर्व पर हम आपको महादेव के एक ऐसे रहस्यमयी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भोलेनाथ के दर्शन 40 साल में मात्र एक बार ही होते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
1120725814

इस रहस्यमयी मंदिर से लुप्त हैं महादेव, 40 साल में एक बार देते दर्शन ( Photo Credit : Social Media)

देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इस बार महाशिवरात्रि पर ग्रह-नक्षत्रों के संयोग के साथ 28 फरवरी यानी आज सोम प्रदोष व्रत है और एक दिन बाद यानी 2 मार्च को फाल्गुन अमावस्या है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन शिव भक्त उपवास रखते हैं और शिवलिंग विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे, जो 40 साल में एक बार ही खुलता है. दक्षिण भारत का इस विशेष मंदिर में कई रहस्यों की भरमार है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2022 Shivling Worship: शिवलिंग के इन रूपों में हैं दिव्य फलदायी शक्ति, पितरों की शान्ति से रोगों के नाश तक मिलता है मनवांछित फल

दक्षिण भारत के कर्नाटक में मैंगलोर के पास एक गांव स्थित है, जिसका नाम है गोकर्ण. हिंदू धर्म में यह स्थान काफी पवित्र माना जाता है और लोक कथाओं से पता चलता है कि गोकर्ण भगवान शिव और विष्णु का शहर है. गोकर्ण का महाबलेश्वर मंदिर यहां का सबसे पुराना और अद्भुत मंदिर है. बताया जाता है कि यह मंदिर कम से कम 1500 साल पुराना है और कर्नाटक के सात मुक्ति स्थलों में से एक है. इस मंदिर में स्थित शिवलिंग को आत्मलिंग के नाम से जाना जाता है और इस मंदिर में स्थित शिवलिंग के दर्शन 40 साल में सिर्फ एक बार होते हैं. अपनी इन्हीं मान्यताओं के चलते इसे दक्षिण का काशी भी कहा जाता है.

                                      publive-image

महाबलेश्वर मंदिर में स्थित शिवलिंग को काशी के विश्वनाथ के बराबर पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान शिव ने यह शिवलिंग लंका के राजा रावण को उसके साम्राज्य की रक्षा करने के लिए दी थी, लेकिन भगवान गणेश और वरुण देवता ने चाल चलकर शिवलिंग को यहां स्थापित करवा दिया. रावण ने यहां से से शिवलिंग ले जाने के लिए तमाम कोशिशें की थीं लेकिन वह शिवलिंग को निकाल नहीं पाया. तभी से यहां भगवान शिव का वास माना जाता है. महाबलेश्वर मंदिर में 6 फीट लंबा शिवलिंग स्थित है और इस मंदिर में सफेद ग्रेनाइट का उपयोग किया गया है. 

                                    publive-image

भगवान शिव के इस मंदिर में आप द्रविड़ वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण देख सकते हैं. महाबलेश्वर मंदिर का उल्लेख महाभारत और रामायण के हिंदू पौराणिक कथाओं में किया गया है. साथ ही इसे दक्षिण काशी की उपाधि मिली हुई है. मंदिर का रिवाज है कि मंदिर में आने से पहले आपको कारवार बीच में डुबकी लगानी चाहिए, फिर मंदिर के सामने स्थित महा गणपति मंदिर के दर्शन करके ही महाबलेश्वर मंदिर के दर्शन करने चाहिए. महाबलेश्वर मंदिर के पास भगवान गणेश का भी मंदिर है. गणेशजी ने यहां शिवलिंग स्थापित करवाई थी इसलिए उनके नाम का एक मंदिर निर्माण करवाया गया था. भगवान गणेश के मस्तक पर रावण द्वारा आघात साथ ही गोकर्ण में कई दूसरे अहम मंदिर भी हैं, जिनकी अपनी मान्यताएं हैं. इनमें उमा माहेश्वरी मंदिर, भद्रकाली मंदिर, वरदराज मंदिर, ताम्र गौरी मंदिर आदि मंदिर स्थित है.

                                 publive-image

इसके अलावा आपको गोकर्ण में सेजेश्वर, गुणवंतेश्वर, मुरुदेश्वर और धारेश्वर मंदिर भी हैं. बताया जाता है कि महाबलेश्वर मंदिर और ये चार मंदिर मिलाकर इनको पंच महाक्षेत्र के नाम से जाना जाता है. मंदिर के भीतर पीठ स्थान पर अरघे के अंदर आत्म तत्व शिवलिंग के मस्तक का अग्रभाग दृष्टि में आता है और उसी की पूजा होती है. यह मूर्ति मृगश्रृंग के समान है. कहा जाता है कि पाताल में तपस्या करते हुए भगवान रुद्र गोरूप धारिणी पृथ्वी के कर्णरन्ध्र से यहां प्रकट हुए, इसी से इस क्षेत्र का नाम गोकर्ण पड़ा. महाबलेश्वर मंदिर में आप जींस, ट्रॉउज़र या शॉट्स नहीं पहनकर जा सकते हैं. मंदिर के खुले रहने का समय सुबह 6 बजे से 12 बजे के बीच है, तो वही शाम 5 बजे से रात 8 बजे के बीच है. मंदिर तो इस समय पर खुलता है लेकिन शिवलिंग के दर्शन 40 साल में एक बार होते हैं. हालांकि ऐसा क्यों है और इसका क्या आधार है इसके बारे में कोई तथ्य नहीं मिलता है.

top 5 stories widget Story of Mahabaleshwar temple Celebrate MahaShivRatri significance of mahashivratri Mahabaleshwar Temple MahaShivratri Mahabaleshwara Temple Gokarna महाबलेश्वर मं trending widget Mahabaleshwar Temple History Mahabaleshwara Shiva Linga
      
Advertisment