Chhath 2020 : नहाय खाय के साथ महापर्व छठ आज से शुरू

नहाय खाय के दिन गंगा स्‍नान करने का चलन है. इस दिन घर की पूरी सफाई की जाती है और छठी मइया के स्‍वागत के लिए घर आंगन, घर के आगे और पीछे हर स्‍थान की सफाई होती है. छठ का पर्व चार दिनों का होता है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Chhath Puja 2020

नहाय खाय के साथ महापर्व छठ आज से शुरू( Photo Credit : न्यूज नेशन )

छठ को मन्नतों का त्योहार कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. 18 नवंबर से शुरू हो रहा छठ पूजा उत्सव 21 नवंबर तक चलेगा. नहाय खाय के साथ ये महापर्व शुरू हो गया है. पूजा चार चरणों में संपन्न होती है. महिलाओं के लिए खास महत्व वाले इस त्योहार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नहाय खाय के दिन गंगा स्‍नान करने का चलन है. इस दिन घर की पूरी सफाई की जाती है और छठी मइया के स्‍वागत के लिए घर आंगन, घर के आगे और पीछे हर स्‍थान की सफाई होती है. छठ का पर्व चार दिनों का होता है और इसका व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन होता है. इसलिए इसे महापर्व के नाम से जाना जाता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : म्यांमार और भारत में हथियार धकेल रहा चीन, क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा

छठ पर्व की तारीख
18 नवंबर 2020 दिन बुधवार को नहाय-खाय

19 नवंबर 2020 दिन गुरुवार को खरना

20 नवंबर 2020 दिन शुक्रवार को डूबते सूर्य का अर्घ्य

21 नवंबर 2020 दिन शनिवार को उगते सूर्य का अर्घ्य

नहाय खाय
18 नवंबर बुधवार को नहाय खाय है. इस दिन व्रती महिलाएं नहाने के बाद नए कपड़े पहन कर सूर्य भगवान की पूजा करने के बाद सात्विक खाना खाती है. नहाय खाय को छठ पूजा का पहला दिन होता है. इस दिन व्रती तालाब, नहर या  नदी में स्नान करते हैं. नहाय खाय के दिन लौकी और कद्दू की सब्जी खाने की परंपरा है.

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 Chhath Maiya Chhath Chhath in delhi नहाए खाए Chhath Puja Holiday Delhi Chhath Puja Chhath songs Chhath Puja 2020
      
Advertisment