logo-image

Vastu Tips Sleeping Direction: सोते समय रखेंगे इन बातों का ध्यान, बढ़ेगा रुपया-पैसा और मान-सम्मान

वास्तु शास्त्र (vastu shastra) के मुताबिक रात में सोते समय आपका सिर किस दिशा में है, इसका असर आपके जीवन (vastu tips for sleeping direction) में धन के आने-जाने, आपके मान-सम्मान, सेहत-रिश्‍तों वगैराह सभी पर पड़ता है.

Updated on: 17 Apr 2022, 07:28 AM

नई दिल्ली:

वास्तु और ज्योतिष शास्त्र (Vastu tips) में घर में बरकत लाने, खर्चों पर काबू पाने, इनकम बढ़ाने वगैराह से लेकर कई उपाय (vastu for sleeping position) बताए गए हैं. इसके साथ ही कुछ चीजों को लेकर आगाह भी किया गया है. इनमें से एक सोने की दिशा भी है. रात में सोते समय आपका सिर किस दिशा में है, इसका असर आपके जीवन (vastu tips for sleeping direction) में धन के आने-जाने, आपके मान-सम्मान, सेहत-रिश्‍तों वगैराह सभी पर पड़ता है. इसलिए, सोने की दिशा को लेकर सचेत रहना बहुत (vastu for sleeping direction) जरूरी है.  

यह भी पढ़े : Hanuman Jayanti 2022: मध्यप्रदेश में स्थित ये हनुमान मंदिर हैं बेहद चमत्कारी, बताते हैं भविष्य

सोते समय रखें ध्यान  

पश्चिम दिशा में सिर करके सोना भी ठीक माना जाता है. ये दिशा जल के देवता वरुण की दिशा है. इस दिशा में सिर करके सोने से लोगों को प्रसिद्धि मिलती है. उनका सम्‍मान बढ़ता है. उनके जीवन में समृद्धि (vastu tips for success and fame) आती है.  

दक्षिण दिशा की ओर सिर करके और उत्‍तर दिशा की ओर पैर करके सोना सबसे अच्‍छा माना जाता है. ऐसा करने से लोगों का स्‍वास्थ्य अच्छा रहता है. इसके साथ ही उनकी उम्र भी बढ़ती है. उसे अपने जीवन में खूब रुपया-पैसा, सुख, सम्‍मान मिलता है. 

यह भी पढ़े : Hanuman Jayanti 2022 Bhog: आज बजरंगबली को लगाएं इन मीठे पकवानों का भोग, दूर होंगे सारे रोग

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कभी भी उत्तर दिशा की ओर सिर करके न सोएं. इससे नींद अच्‍छे से नहीं आती है. ये स्थिति सिर दर्द, मानसिक बीमारियों की वजह बन सकती है.  

वहीं पूर्व दिशा में सिर करके सोने से लोगों की याद्दाश्‍त और एकाग्रता बढ़ती है. उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है. विद्यार्थियों और ऐसे लोग जिनका झुकाव अध्‍यात्‍म की ओर है उन्‍हें पूर्व में सिर करके सोना (vastu shastra best sleeping direction) चाहिए.