Hastrekha Shastra: हथेली में होती है ये रेखा, आर्थिक स्थिति के साथ-साथ बिगड़ जाती है सेहत

हस्तरेखा शास्त्र (hastrekha shastra) में कुछ ऐसी रेखाएं और पर्वतों को महत्व दिया गया है जो हमारे जीवन के कुछ अहम हिस्सों को प्रभावित करती हैं. तो, चलिए आपको हथेली में बने चंद्रमा और उसकी स्थिति का (Palmistry in hindi) प्रभाव बताते हैं.

हस्तरेखा शास्त्र (hastrekha shastra) में कुछ ऐसी रेखाएं और पर्वतों को महत्व दिया गया है जो हमारे जीवन के कुछ अहम हिस्सों को प्रभावित करती हैं. तो, चलिए आपको हथेली में बने चंद्रमा और उसकी स्थिति का (Palmistry in hindi) प्रभाव बताते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Palmistry

Palmistry( Photo Credit : social media )

हस्तरेखा शास्त्र (hastrekha shastra) में कुछ ऐसी रेखाएं और पर्वतों को महत्व दिया गया है जो हमारे जीवन के कुछ अहम हिस्सों को प्रभावित करती हैं. चंद्र क्षेत्र भी इन्हीं में से एक है. चंद्रमा का संबंध मन से होता है. अगर ये अशुभ स्थिति में हो तो न केवल मन को बल्कि पूरे शरीर (Moon mountain in hand) और आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे लोगों का बीमारियों पर अच्‍छा-खासा पैसा खर्च होता है. वहीं शुभ चंद्रमा (hastrekha vigyan) जिंदगी बना भी देता है. तो, चलिए आपको हथेली में बने चंद्रमा और उसकी स्थिति का (Palmistry in hindi) प्रभाव बताते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Muhurat and Puja Vidhi: संकष्टी चतुर्थी का जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, गणेश जी की कृपा जमकर बरसेगी

यदि चंद्र पर्वत से निकलकर कोई रेखा बुध पर्वत तक जाए तो उसे देव रेखा कहते है. ऐसे लोग भगवान की कृपा से खूब सफलता पाते हैं. 

वहीं देव रेखा होने के साथ-साथ भाग्य रेखा सूर्य और शनि पर्वत के बीच से जाती हो तो लोग अपने कर्मों की वजह से असफलता पाते हैं. ऐसे लोग गलत संगति में पड़कर अपना सब कुछ (Which Palm is read for ladies) गंवा देते हैं.

यह भी पढ़े : Shri Satyanarayan Ji Aarti: आज सत्यनारायण भगवान की करें ये आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

चंद्र क्षेत्र से किसी रेखा का मंगल पर्वत तक जाना अपार धन-पद-प्रतिष्‍ठा दिलाता है. हालांकि इन लोगों को जलाशयों से बचकर रहना चाहिए. 

मस्तिष्‍क रेखा के नीचे का भाग चंद्र पर्वत होता है. ये मणिबंध तक जाता है. 

यह भी पढ़े : Somwar Special Upay: सोमवार के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, मिलेगा मनचाहा वरदान

यदि चंद्र पर्वत गोल हो और उस पर कोई तिल या धब्‍बा न हो तो ये बहुत शुभ होता है. वहीं इसके उलट दबा हुआ चंद्र पर्वत लोगों के जीवन में संघर्ष का कारण (Palmistry lines) बनता है. 

palmistry palmistry reading palmistry hastrekha shastra palmistry lines Palmistry hindi Palmistry news hindi Palmistry meaning Palmistry moon hand Palmistry moon mountain palmistry chandra parvat
      
Advertisment