/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/11/budhwar-special-upay-84.jpg)
Budhwar Special Upay( Photo Credit : social media)
ये वैशाख के महीने का चौथा बुधवार (budhwar ke upay) है. बुधवार का संबंध बुध ग्रह के साथ-साथ भगवान शिव जी के पुत्र भगवान गणेश जी से होता है. ये दिन विध्नहर्ता को समर्पित होता है. शास्त्रों में ऐसे कई उपाय (budhwar ke upay totke) हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को किए जाते हैं. बुधवार को यदि कुछ शास्त्रीय उपाय (budhwar ke totke aur upay) किए जाएं तो भगवान गणेश जी की कृपा पाई जा सकती है. माना जाता है कि बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश जी की पूजा करने से विशेष (budhwar ke achuk upay) लाभ होता है.
बुधवार को करें ये उपाय (budhwaar ke upay)
बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर जाएं. वहां श्री गणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं.
इसके साथ ही बुधवार को गाय को हरी घास (budhwar upay) खिलाएं.
इस दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें. सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है.
गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए (budhwar lord ganesh upay) प्रार्थना करें.