Badrinath Temple Unknown Facts: बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर कर रहे हैं जाने की तैयारी, जान लें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

बद्रीनाथ धाम के कपाट (Badrinath dham gate open) खोल दिए गए हैं. अगर आप भी यहां यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं. तो, भगवान नारायण के इस मंदिर (badrinath temple) से जुड़ी कुछ अनकहीं बातें जान लें.

author-image
Megha Jain
New Update
Badrinath Dham Yatra 2022

Badrinath Dham Yatra 2022( Photo Credit : social media)

बद्रीनाथ मंदिर (badrinath temple) को बदरीनारायण मंदिर भी कहा जाता है. ये मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे उत्तराखंड राज्य में स्थित है. ये मंदिर भगवान विष्णु के रूप बद्रीनाथ (Badrinath Dham yatra) को समर्पित है. ये हिन्दुओं के चार धाम में से एक धाम है. ये मंदिर ऋषिकेश से 294 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर दिशा में स्थित है. ये पंच बदरी में से एक बद्री भी है. अब, बद्रीनाथ धाम के कपाट (kapat of Badrinath opened) खोल दिए गए हैं. अगर आप भी यहां यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं. तो, भगवान नारायण के इस मंदिर (badrinath dham) से जुड़ी कुछ अनकहीं बातें जान लें.  

Advertisment

यह भी पढ़े : Sita Navami 2022 Katha: जानें मां सीता से जुड़ी ये पौराणिक कथाएं, बेहद ही हैं प्रचलित

इस मंदिर में भगवान नारायण की पूजा का प्रावधान है. कहा जाता है कि योग मुद्रा में विराजमान भगवान नारायण की पूजा छह माह मानव और छह माह देवता करते हैं. जिसमें देवताओं की पूजा का समय शीतकाल में जारी रहता है. 

मंदिर के गर्भग्रह में भगवान विष्णु के साथ नर नारायण की मूर्ति भी स्थापित है. कहा जाता है कि इन्हें स्पर्श करने का अधिकार केवल केरल के पुजारी को होता है. माना जाता है कि रावल ही इस मूर्ति को छू सकते हैं. लेकिन, दूसरों को स्पर्श करने के लिए मना किया जाता है. 

यह भी पढ़े : Sumtinath Bhagwan Aarti: भगवान सुमतिनाथ की रोजाना करेंगे ये आरती, सुख होगा प्राप्त और सांसारिक बंधनों से मिलेगी मुक्ति

माना जाता है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं. उस समय मंदिर में जलने वाले दीपक के दर्शन का खास महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि 6 महीने तक बंद दरवाजे के अंदर देवता इस दीपक को जलाए रखते हैं.

बद्रीनाथ के बारे में कहा जाता है कि यहां पहले भगवान भोलेनाथ का निवास हुआ करता था लेकिन बाद में भगवान विष्णु ने इस स्थान को भगवान शिव से मांग (unknown facts of badrinath temple) लिया था.   

Badrinath Temple badrinath dham yatra door opening badrinath भगवान बद्रीनाथ मूर्ति बद्रीनाथ मंदिर Badrinath dham kapat बद्रीनाथ मंदिर रहस्य badrinath chardham yatra Badrinath statue Badrinath Temple Interesting Facts
      
Advertisment