/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/11/know-the-story-of-the-daughter-of-lord-shiva-and-mother-parvati-64.jpg)
Daughter of Lord Shiva and Mata Parvati( Photo Credit : News Nation)
Sawan 2023: भगवान शिव-पार्वती के दो पुत्रों कार्तिकेय और गणेश के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि भगवान शिव और माता पार्वती की एक बेटी भी थी. पद्मपुराण में शिव शंकर और मां पार्वती की बेटी के बारे में उल्लेख किया गया है जिसमें लिखा है कि अशोक सुंदरी नाम की कन्या के माता-पिता भगवान शिव और पार्वती देवी को कैसे ये पुत्री प्राप्त हुई. सावन के खास मौके पर हम आपको भगवान शिव से जुड़ी ये खास कथा बता रहे हैं जिसमें माता पार्वती की इच्छा से उन्हें एक बेटी की मां बनने का सुख मिला. तो आइए जानते हैं अशोक सुंदरी का जन्म कैसे हुआ और अब उनके बारे में ज्यादा लोग क्यों नहीं जानते.
ऐसे हुआ था माता पार्वती और भगवान शिव की बेटी का जन्म
अत्यधिक सुंदर देव कन्या अशोक सुंदरी के जन्म के बारे में आप पद्मपुराण में पढ़ सकते हैं इसमें लिखा है कि... एक बार माता पार्वती ने भगवान शिव से बेहद खूबसूरत उद्यान घूमने के लिए कहा. उनके आग्रह पर भगवान शिव उन्हें लेकर नंदनवन गए. यहां माता पार्वती को कलपवृक्ष नाम का एक पेड़ इतना खूबसूरत लगा कि उन्होंने इसे साथ ले जाने का आग्रह कर दिया. ये कल्पवृक्ष मनोकामना पूरी करने वाला एक अद्भूत पेड़ था. माता के कहने पर भोले भंडारी इस पेड़ को साथ में लेकर कैलाश लौट आए और यहां पर उन्होंने अपने बाग में इसे रोप दिया.
अब माता पार्वती जब भी अकेले होती यहां जाती. एक समय भगवान शिव घोर ध्यान में लीन हो गए जिस वजह से माता पार्वती बहुत अकेला महसूस करने लगी. उन्हें लगा काश उनके पास एक पुत्री होती जिससे वो अपने मन की सारी बातें कर पाती. ये सोचते हुए उन्हें कल्पवृक्ष का ध्यान आया और वो उसके पास गयी और यहां उन्होंने अपनी इच्छा बतायी. मनोकामना पूर्ण करने वाले की चमत्कारी वृक्ष ने माता पार्वती की इच्छा जानते ही उन्हें एक सुंदर कन्या फलस्वरूप दी जिसका नाम उन्होंने अशोक सुंदरी रखा. सुंदरी नाम इसलिए भी रखा गया क्योंकि ये कन्या बेहद खूबसूरत थी.
अशोक सुंदरी को मिला था ये वरदान
माता पार्वती अपनी बेटी को देख इतना प्रसन्न हुई कि उन्होने उसे देखते ही वरदान दे दिया कि उन्हें देवराज इंद्र के समान ही शक्तिशाली वर मिलेगा. अशोक सुंदरी का विवाह चंद्रवंशीय ययाति के पौत्र नहुष के साथ हुआ.
यह भी पढ़ें: क्या है बजरंग बाण को सिद्ध करने की विधि, पाठ के दौरान ये गलतियां करने से बचें
अशोक सुंदरी का विवाह कैसे चंद्रवंशीय ययाति के पौत्र नहुष के साथ हुआ इसकी भी एक कहानी है जिस बारे में हम न्यूज़ नेशन की अपनी अगली स्टोरी में आपको बताएंगे. इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए आप हमारे साथ यू ही जुड़े रहिए.