Advertisment

क्या है बजरंग बाण को सिद्ध करने की विधि, पाठ के दौरान ये गलतियां करने से बचें

हनुमान बाबा के भक्त बजरंग बाण का पाठ करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस पाठ को सिद्ध करने के बाद इसे पढ़ने से आपको जल्द मनचाह वरदान प्राप्त होता है. आइए आपको बताते हैं कि बजरंग बाण के पाठ को सिद्ध करने के सही तरीका क्या है.

author-image
Inna Khosla
New Update
How to siddh Bajrang Baan path and what mistakes to avoid

Banjrang Baan Path( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. इस दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. अगर आप अपने जीवन में कुछ अच्छा चाहते हैं तो आपको नियमित ये पाठ करने चाहिए. बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता तो है लेकिन लोग इसे करने का सही तरीका नहीं जानते. अगर आप चाहते हैं कि आप जो भी पूजा पाठ करें उसके परिणाम आपको जल्द से जल्द देखने को मिलें तो आपको अपनी उस पूजा के लिए जो भी पाठ या मंत्र कर रहे हैं उसे सिद्ध करना चाहिए. अगर आप बजरंग बाण के पाठ को सिद्ध करने के बाद इसे निरंतर पढ़ेंगे तो आपको मनचाह फल जल्द मिलेगा. लेकिन इस पाठ के दौरान ऐसी कई गलियां भी हैं जो आप अनजाने में कर सकते हैं. तो जानिए मंगलवार के दिन बजरंग बाण के पाठ को सिद्ध कैसे करें और पाठ के दौरान किन गलतियों को करने से बचें. 

बजरंग बाण के पाठ को सिद्ध करने का सही तरीका

- सबसे पहले पूर्व दिशा में एक चौकी स्थापित कर उसपर लाल रंग का कपड़ा बिछा दें

- एक कागज पर “ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्” मंत्र लिखें और उसे चौकी पर रख दें. 

- चौकी के दायीं ओर घी का दीपक जगाएं

- कुश के आसन पर बैठकर बजरंग बाण का कम से कम पांच बार पाठ करें आप चाहें तो 11 बार भी कर सकते हैं. 

- अब मंत्र लिखे कागज को आप उस मंदिर में रख दें जहां आप हर दिन पूजा करते हैं. 

- मान्यता है कि इस तरह सिद्ध मंत्र को मंदिर में रखकर आप जब बजरंग बाण का पाठ करते हैं तो आपको जल्द शुभ समाचार मिलने लगते हैं. 

बजरंग बाण पाठ के दौरान ये गलतियां करने से बचें 

- अगर आप पहली बार बजरंग बाण का पाठ कर रहे हैं तो मंगलवार से ही इसकी शुरुआत करें. अन्य दिन शुरुआत करने से बचें. 

- बजरंग बाण पाठ का संकल्प लेने वाले भूल से भी मांस या मदिरा का सेवन ना करें

- 41 दिनों तक इसका पाठ करने का सोचा है तो बीच में एक भी दिन ना छोड़ें इससे आपकी पूरी मेहनत खराब हो जाएगी. 

- बजरंग बाण का पाठ करते समय काले कपड़े पहनने से बचें हो सके तो लाल कपड़े ही पहनें.

भय और डर से मुक्त करने वाला बजरंग बली का बजरंग बाण पाठ बेहद चमत्कारी है. अगर आप सच्चे मन से इस पाठ को करते हैं और मन में कुछ कामना रखते हैं तो जरूर पूरी होती है. ये जानकारी हिंदू मान्यताओं के आधार पर है न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए 

Source : News Nation Bureau

hanuman ji mangalwar Bajrang Bali Bajrang Bali mangalwar banjrang baan lord hanuman mangalvar vrat puja vidhi Bajrang Bali fast
Advertisment
Advertisment
Advertisment