Vastu Tips For Broken Mirror: घर में न रखें ऐसा शीशा, मिलता है अशुभ फल और बढ़ जाती है नकारात्मकता

आज हम आपको वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में मौजूद टूटे या खराब आइने को घर में न रखने के बारे (Remove the broken glass) में बताएंगे. लेकिन, टूटा या खराब आईना अशुभ फल (Vastu Tips For Broken Glass) देने वाला होता है.

आज हम आपको वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में मौजूद टूटे या खराब आइने को घर में न रखने के बारे (Remove the broken glass) में बताएंगे. लेकिन, टूटा या खराब आईना अशुभ फल (Vastu Tips For Broken Glass) देने वाला होता है.

author-image
Megha Jain
New Update
Vastu Tips For Broken Glass

Vastu Tips For Broken Glass ( Photo Credit : social media)

आपने बहुत बार सुना होगा कि टूटा हुआ शीशा (broken mirror) घर में न रखें. टूटी हुई मूर्तियां हटा दें. इसके पीछे एक खास वजह होती है. इसके पीछे एक खास वजह होती है, वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में उस वजह का जिक्र किया गया है. इसलिए, आज हम आपको वास्तु शास्त्र में मौजूद टूटे या खराब आइने को घर में न रखने के बारे (Remove the broken glass) में बताएंगे. घर में वैसे आईना लगाना शुभ होता है. लेकिन, टूटा या खराब आईना अशुभ फल देने वाला होता है. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Kunthunath Bhagwan Aarti: कुंथुनाथ भगवान की करेंगे ये आरती, सभी इच्छाएं होंगी पूरी

ऐसे आईने को घर में रखने से पॉजिटिव वाइब्रेशन कम होने लग जाती है और निगेटिव वाइब्रेशन (broken mirror vastu tips) बढ़ती जाती है क्योंकि टूटे हुए आईने पर पड़ने वाली रोशनी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है जिसका सीधा असर घर के सदस्यों (vastu tips mirror) पर पड़ता है.  

यह भी पढ़े : Parshuram Jayanti 2022 Date, Shubh Muhurat and Significance: अक्षय तृतीया के दिन मनाई जाएगी परशुराम जयंती, जानिए इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आईने को टूटने पर घर के बाहर फेंक देना चाहिए. जब कोई आईना अचानक से टूट जाता है तो इसका मतलब होता है कि घर पर आई कोई बड़ी मुसीबत इस आईने पर टल गई है इसलिए इसे बाहर (astro tips for broken mirror) फेंक देना चाहिए. 

vastu tips Vastu Shastra Tips Vastu Tips broken glass vastu shastra mirror position vastu tips broken mirror vastu tips sheesha vastu tips aaina vastu tips business vastu tips toota sheesha
Advertisment