Mangalwar Hanuman Ji Prasann Upay: मंगलवार के दिन ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न, बरसेगी कृपा और प्राप्त होगा धन

मंगलवार का दिन हनुमान जी (lord hanuman ji) को समर्पित होता है. आज हम आपको उन तरीकों या उपायों (17 may mangalwar upay) के बारे में बताएंगे जिनसे हनुमान जी को बहुत ही जल्दी प्रसन्न (Ways to please Hanuman ji) किया जा सकता है.

author-image
Megha Jain
New Update
Mangalwar Hanuman Ji Upay

Mangalwar Hanuman Ji Upay ( Photo Credit : social media)

आज मंगलवार का दिन हनुमान जी (lord hanuman ji) को समर्पित होता है. माना जाता है कि जिस पर भी हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं. उसकी जिंदगी का उद्धार हो जाता है. वैसे तो बजरंगबली को प्रसन्न करने के बहुत से तरीके होते हैं. लेकिन, आज हम आपको उन तरीकों या उपायों (17 may mangalwar upay) के बारे में बताएंगे जिनसे हनुमान जी को बहुत ही जल्दी प्रसन्न (Ways to please Hanuman ji) किया जा सकता है.   

Advertisment

यह भी पढ़े : Importance Of Number Seven In Hindu Marriage: सात संख्या का है शादी से गहरा नाता... जानें फेरे, वचन और जन्म क्यों होते हैं सिर्फ 7

बजरंगबली को पसंद है लाल रंग 
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को केसरिया या लाल रंग के कपड़े ही पहनने चाहिए. इसका कारण ये है कि बजरंगबली को ये दोनों ही रंग बेहद पसंद आते हैं. उनकी इस पसंदगी के पीछे भी एक कथा मशहूर है. शास्त्रों के मुताबिक, हनुमान जी ने एक बार माता सीता से उनके सिंदूर लगाने का कारण पूछा था. इस पर माता सीता ने उन्हें बताया था कि ये रंग भगवान श्री राम को काफी पसंद है. इसलिए, वे इसे अपने माथे पर धारण (mangalwar ke totke) करती हैं.

यह भी पढ़े : Owl Vastu Tips: उल्लू का ये रहस्य कराएगा धन की प्राप्ति, मौत की तरफ है इशारा भी

मंगलवार को करें ये पाठ 
मंगलवार को हनुमान जी का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आपने किसी से कर्ज ले रखा है और आप उसे चुका नहीं पा रहे हैं. तो, मंगलवार के दिन ये पाठ कर लें. ऐसा करने से बजरंग बली प्रसन्न हो जाते हैं और आर्थिक समृद्धि देने के साथ ही गृह क्लेश भी दूर करते हैं. आप मंगलवार को किसी हनुमान मंदिर में नारियल का दान भी कर सकते हैं. ऐसा करने से मन को असीम शांति (mangalwar ke upay totke) मिलती है.  

यह भी पढ़े : Lucky Gemstones: ये 3 रत्न हैं बेहद चमत्कारी, पहनते ही बरसता है पैसा और निकल पड़ती है तरक्की की गाड़ी

मंगल दोष ऐसे करें दूर 
अगर आपके ऊपर मंगल दोष भारी है. तो, आपके लिए हनुमान जी को प्रसन्न करना जरूरी होता है. इसके लिए आपको मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने के साथ ही मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के आगे गुड़ और चने अर्पित करने चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों पर खूब कृपा (mangalwar mangal dosh) बरसाते हैं.   

mangalwar Bajrangbali mangalwar Hanuman ji mangalwar Dhan Prapti Up mangalwar bajrangbali red color Mangalwar Upay mangalwar mangal dosh upay mangalwar path mangalwar 17 may upay mangalwar upay totke mangalwar hanuman ji prasann upay mangalwar shehad upay
      
Advertisment