Advertisment

Ganesh Chaturthi 2022 Rajasthan Ganesh Temple: राजस्थान का ये गणेश मंदिर है बेहद अनोखा, सोने के कटोरे में मिलता था प्रसाद

गणेश चतुर्थी का उत्सव (ganesh chaturthi 2022) इस साल 31 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इसलिए, आज हम आपको जयपुर की पुरानी राजधानी आमेर (Ganesh temple of Rajasthan) में श्वेत आंकड़े की जड़ से तैयार गणेश जी के मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
ganesh chaturthi 2022 rajasthan ganesh mandir

ganesh chaturthi 2022 rajasthan ganesh mandir ( Photo Credit : social media)

Advertisment

गणेश चतुर्थी का उत्सव (ganesh chaturthi 2022) इस साल 31 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. विघ्नहर्ता गणेश जी की महिमा पूरे जगत में फैली हुई है. ऐसे में आज हम आपको जयपुर की पुरानी राजधानी आमेर (Ganesh temple of Rajasthan) में श्वेत आंकड़े की जड़ से तैयार गणेश जी के मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं. सूर्यवंश शैली में बने 450 साल पुरानें 16 वीं शताब्दी के महल रोड आमेर स्थित श्वेत अर्क गणपति मंदिर (Ganesh temple) में छठा देखते ही बनती है.   

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 Upay: गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, अड़चनें होंगी खत्म और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाएं

लोग यहां असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही कई ज्योतिषियों की भी मंदिर में विशेष मान्यता है. गणेश जी यह प्रतिमा सफेद आंकड़े  से निकली हुई है. आमेर को छोटीकाशी के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर करीब 365 मंदिर बने हुए हैं. इन सभी मंदिरों में श्वेत अर्क गणेश मंदिर की अपनी अनूठी विशेषताएं हैं. आमतौर पर पाषाण के गणेश, भस्म के गणेश की प्रतिमाएं होती हैं. तो, चलिए इस मंदिर की ओर खासियतों के बारे में आपको बताते हैं.  

यह भी पढ़े : Hartalika Teej 2022 Wishes: हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा आज, भेजें ये शुभकामना संदेश

सूर्यमुखी गणेश जी की विशेषता -

जयपुर की पुरानी राजधानी आमेर के इस मंदिर में श्वेत अर्क की प्रतिमा के नीचे पाषाण की गणेश जी की मूर्ति भी स्थापित है. पूर्व दिशा को देखती हुई दोनों मूर्तियों में गणेश जी की बांई सूंड हैं. इसलिए इसे सूर्यमुखी गणेश भी कहा जाता है. महाराजा मानसिंह प्रथम ने यहां 18 स्तम्भों का मंदिर बनवाकर गणेश को विराजमान करवाया था. बरसों प्राचीन पहले बावड़ी थी, पानी के ऊपर स्तंभ बनाकर गणेश जी विराजमान किए. 

विवाह आदि के निमंत्रण पत्र डाक या कोरियर से यहां भेजते हैं. गणेश चतुर्थी पर मेला भरने के साथ ही आमेर कुंडा स्थित गणेश मंदिर से शोभायात्रा का समापन आंकड़े वाले गणेश जी पर होता है. महंत ने बताया कि चौथी पीढ़ी मंदिर में सेवा पूजा कर रही है, राजा मानसिंह जब यहां अनुष्ठान करते थे तब गणपति के समक्ष रोजाना 125 ग्राम सोना प्रसाद (gold found in bowl of Ganesh temple) के कटोरे में मिलता था.    

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 Importance: 31 अगस्त से शुरू होगा गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार, जानें इसका महत्व

घुड़सवार रह गए थे चकित -

महंत चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि इस दुर्लभ प्रतिमा को महाराजा मानसिंह प्रथम जयपुर की स्थापना के पहले हिसार हस्तिनापुर से लाए थे. इस मूर्ति को वापस मंगाने के लिए हिसार के राजा ने आमेर में अपने घुड़सवारों को भेजा था. महाराजा ने श्वेत अर्क गणेश के पास ही पाषाण की दूसरी मूर्ति बनवा कर रख दी, जिससे घुड़सवार आश्चर्य चकित हो गए और वे दोनों बालस्वरूप मूर्तियां यहीं छोड़ गए, तभी से ये दोनों ढाई फीट की प्रतिमाएं बावड़ी (Ganesh Chaturthi 2022 Puja) पर स्थित हैं.    

ganesh chaturthi 2022 astrological remedies ganesh chaturthi 2022 ganesh chaturthi 2022 significance ganesh chaturthi 2022 amer ganes ganesh chaturthi 2022 importance Ganesh Chaturthi 2022 rajasthan ganesh temple ganesh chaturthi 2022 jaipur ganesh temple
Advertisment
Advertisment
Advertisment