Ashadh Month 2022 Vrat List and Importance: आज से आषाढ़ माह हुआ शुरू, जानें इसका धार्मिक महत्व और व्रत की लिस्ट

आज 15 जून, बुधवार से आषाढ़ का महीना (Ashadh Month 2022) शुरू हो गया है. इस माह में भगवान विष्णु (lord vishnu puja) की पूजा करना महत्वपूर्ण होता है. उनके आशीर्वाद से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

आज 15 जून, बुधवार से आषाढ़ का महीना (Ashadh Month 2022) शुरू हो गया है. इस माह में भगवान विष्णु (lord vishnu puja) की पूजा करना महत्वपूर्ण होता है. उनके आशीर्वाद से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
ashadh month 2022 vrat list and importance

ashadh month 2022 vrat list and importance( Photo Credit : social media )

आज 15 जून, बुधवार से आषाढ़ का महीना (Ashadh Month 2022) शुरू हो गया है. ये महीना 13 जुलाई दिन बुधवार को पूर्णिमा तिथि पर समाप्त होगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार चौथे महीने को आषाढ़ मास का खास महत्व बताया गया है. शास्त्रों के मुताबिक, इस महीने में सूर्य की पूजा करना काफी फलदाई माना गया है. आषाढ़ के महीने (Ashadh Mahina) में सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा करने से सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है.

Advertisment

यह भी पढ़े : Jagannath Rath Yatra 2022: बंद द्वार के पीछे छिपा है पुरी की अधूरी मूर्तियों का सच, जब राजा की एक भूल से क्रोधित विश्वकर्मा हो गए लुप्त

इस माह में दो एकादशी व्रत आते हैं जिसमें शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी विशेष होती है. इस एकादशी से भगवान विष्णु (ashadh month 2022 dates) योग निद्रा में चले जाते हैं. इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करना महत्वपूर्ण होता है. उनके आशीर्वाद से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पाप, दुख और कष्ट से मुक्ति (ashadh gupt navratri 2022) मिलती है. तो, चलिए आषाढ़ माह के व्रतों की लिस्ट देख लें साथ ही इसका धार्मिक महत्व भी जान लें. 

यह भी पढ़े : Vastu Tips For Diya Direction: घर की इस दिशा में रखेंगे दीपक, लंबी उम्र होगी प्राप्त और धन-धान्य से भरे रहेंगे जातक

आषाढ़ महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार (ashadh month 2022 festival list)

15 जून- मिथुन संक्रांति
17 जून- संकष्टी गणेश चतुर्थी
21 जून- कालाष्टमी
24 जून- योगिनी एकादशी
26 जून- प्रदोष व्रत
27 जून- रोहिणी व्रत, शिवरात्रि का महीना
29 जून- अमावस्या
30 जून- गुप्त नवरात्रि शुरू, चंद्र दर्शन
01 जुलाई- जगन्नाथ रथ यात्रा
03 जुलाई- वरद चतुर्थी, सेंट थॉमस डे
04 जुलाई- कौमर षष्ठी, सोमवार व्रत
07 जुलाई- दुर्गाष्टमी व्रत
10 जुलाई- बकरीद (ईद-उल-अजहा), आषाढ़ी एकादशी
11 जुलाई- जया पार्वती व्रत शुरू, प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत, जनसंख्या दिवस
13 जुलाई- सत्य व्रत, व्यास पूजा, पूर्णिमा, पूर्णिमा व्रत, गुरु पूर्णिमा

यह भी पढ़े : Sankashti Chaturthi 2022 Lord Ganesh: संकष्टी चतुर्थी के दिन इस तरह से करें गणेश जी को प्रसन्न, प्राप्त होगा मनचाहा वरदान

आषाढ़ माह का धार्मिक महत्व (ashadh month 2022 religious importance)

देवशयनी एकादशी से ही चातुर्मास प्रारंभ होता है. भगवान विष्णु के योग निद्रा में होने के कारण विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, सगाई आदि जैसे कार्यक्रम चार माह तक बंद रहते हैं.

भगवान शिव आषाढ़ शुक्ल एकादशी से जगत के पालनहार और संहारक दोनों ही भूमिका में होते हैं. भगवान विष्णु की जिम्मेदारी का निर्वहन वे करते हैं.

यह भी पढ़े : Vastu Tips For Old Purse: फटे-पुराने पर्स का इस तरह से करेंगे इस्तेमाल, हो जाएंगे मालामाल

आषाढ़ मा​ह में गुप्त नवरात्रि होती है. इसमें मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करते हैं. आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधना भी की जाती है. 

आषाढ़ मा​ह को मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माह कहा जाता है. इस महीने आप ईश्वर से जो चाहते हैं. उसे प्राप्त कर सकते हैं. 

इस माह में आप जल देवता की भी पूजा करें. इससे आपके धन में वृद्धि होती है.

Ashadh Month 2022 importance ashadh gupt navratri 2022 ashadh month 2022 festival list Ashadh month 2022 Ashadh Mahima 2022 ashad navratri 2022 ashadh month 2022 dates ashadha start date 2022 Ashadh Month 2022 Date
Advertisment