हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर वर्ष की ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को धूमावती जयंती (Dhumavati jayanti 2022) मनाई जाती है. मां धूमावती 10 महाविद्याओं में से एक हैं. माता धूमावती सातवीं महाविद्या हैं और ज्येष्ठा नक्षत्र में निवास करती हैं. इन्हें अलक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता है. माता धूमावती (maa dhumavati) दरिद्रता को दूर करती हैं. संतापों को मिटाती हैं और क्रोध को शांत करती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार वे अकेली हैं. उनके समान कोई दूसरी शक्ति नहीं है.
यह भी पढ़े : Masik Durga Ashtami 2022 Pujan Samagri List: अष्टमी पर पूजा के लिए इस सम्पूर्ण सामग्री का करें उपयोग, मां दुर्गा का मिलेगा अनन्य आशीष और जीवन होगा निरोग
कष्टों से बचने के लिए देवी धूमावती की पूजा-आराधना की जाती है. श्रद्धापूर्वक माता धूमावती (dhumavati mata) की पूजा करने से प्राणियों के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं. तो, चलिए आपको धूमावती जयंती (dhumavati jayanti 2022 ) की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़े : Avoid Worship These Gods Goddess On Sunday: रविवार के दिन इनकी पूजा बना सकती है आपको पाप का भागी, फूटी किस्मत के बन जाएंगे स्वामी
धूमावती जयंती 2022 तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरूआत 07 जून दिन मंगलवार को सुबह 07 बजकर 54 मिनट से होकर 08 जून बुधवार को सुबह 08 बजकर 30 मिनट तक मान्य रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर इस साल 8 जून को धूमावती जयंती मनाई (dhumavati jayanti 2022 date) जाएगी.
यह भी पढ़े : Vastu For House Main Gate: घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएंगे ये चीजें शुभ, बाधाओं का होगा नाश और दरिद्रता हो जाएगी दूर
धूमावती जयंती 2022 शुभ मुहूर्त
इस साल धूमावती जयंती पर सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में धूमावती जयंती का पूजन सुबह से ही कर सकते हैं. 8 जून को प्रात:काल से ही सिद्धि योग लग रहा है. जो कि अगले दिन 9 जून को प्रात: 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग 9 जून की सुबह 4 बजकर 31 मिनट से सुबह 5 बजकर 23 मिनट (dhumavati jayanti 2022 puja shubh muhurat) तक है.
यह भी पढ़े : Mahesh Navami 2022 Katha and Mantra: महेश नवमी की कथा जगाएगी आपका सौभाग्य, महादेव के इन अमोक मंत्रों के जाप से जीवन में मिलेगी अजेय सफलता
धूमावती जयंती 2022 पूजा विधि
इस दिन सुबह उठकर स्नान वगैराह करके विधि-विधान से माता की पूजा करें. मां की पूजा के लिए सफेद रंग के फूल, आक के फूल, सफेद वस्त्र, केसर, अक्षत, घी, सफेद तिल, धतूरा, आक, जौ, सुपारी दूर्वा, गंगाजल, शहद, कपूर, चन्दन, नारियल पंचमेवा आदि का प्रयोग करना चाहिए. इसके साथ ही पूजा के दौरान नीचे दिए मंत्र का जाप (dhumavati jayanti 2022 puja vidhi) जरूर करें.