Budhwar Upay: गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को करें ये खास उपाय, दूर हो जाएंगी सारी बाधाएं

आज 6 अप्रैल को साल 2022 के अप्रैल महीने का पहला और चैत्र महीना का तीसरा बुधवार (budhwar ke upay bataye) है. तो, चलिए जान लें वे कौन-से उपाय (Budhwar Ke Upay) हैं. जिन्हें करके आप गणेश जी को प्रसन्न कर सकते हैं.

आज 6 अप्रैल को साल 2022 के अप्रैल महीने का पहला और चैत्र महीना का तीसरा बुधवार (budhwar ke upay bataye) है. तो, चलिए जान लें वे कौन-से उपाय (Budhwar Ke Upay) हैं. जिन्हें करके आप गणेश जी को प्रसन्न कर सकते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Wednesday special upay

Wednesday special upay( Photo Credit : social media)

आज 6 अप्रैल को साल 2022 के अप्रैल महीने का पहला और चैत्र महीना का तीसरा बुधवार (budhwar ke upay bataye) है. ये दिन खास तौर पर गणेश जी की पूजा-अर्चना करने का दिन होता है. श्री गणेशजी (lord ganesh) को विघ्नहर्ता कहा जाता है. वे स्वयं ही रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं. श्री गणेश सभी विघ्नों, रोग, दोष और दरिद्रता को दूर करते हैं. इन्हें विघ्नहर्ता (budhwar upay) भी कहा जाता है. माना जाता है कि इनके आशीर्वाद से काम में कभी भी विघ्न नहीं पड़ता है और सभी काम में सफलता मिलती है. शास्त्रों में ऐसे कई उपाय हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को किए जाते हैं. तो, चलिए जान लें वे कौन-से उपाय (Budhwar Ke Upay) हैं. जिनसे आपको विशेष लाभ हो सकता है.  

Advertisment

यह भी पढ़े : Chaitra Navratri 2022 Maa Skandmata Mantra, Bhog and Shubh Muhurat: मां स्कंदमाता का पढ़ें ये मंत्र और लगाएं इस पकवान का भोग, सुख होगा प्राप्त और दूर हो जाएंगे सारे रोग

बुधवार को करें ये उपाय (budhwar ke achuk upay)

सबसे पहले बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करने चाहिए. जहां श्री गणेश को हरी दूर्वा चढ़ानी चाहिए. 

श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाने से सभी परेशानियां दूर होकर सभी चिंताओं का समाधान (budhwar ke khas upay) होता है. 

गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं. इससे आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी. 

यह भी पढ़े : Tuesday Special Upay: मंगलवार के दिन ये उपाय करें फटाफट, दूर होगी परेशानी और बदल जाएगी किस्मत

मेहनत का पूरा फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें.  

गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें. 

हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं. इसके साथ ही इस दिन गणेश जी को सिंदूर (budhwar ke upay or totke) अर्पित करें. 

Ganesh Mantra lord ganesh Budhwar upay Budhwar Totke budhwar upay totke budhwar achuk upay budhwar khas upay budhwar upvas Wednesday Special upay budhwar totke aur upay budhwar din ke upay budhwar upay bataye budhwar upay or totke
      
Advertisment