logo-image

Akshaya Tritiya 2022 Rajyog: अक्षय तृतीया पर बन रहा है ये शुभ राजयोग, अबूझ मुहूर्त में करें मांगलिक कार्य

इस बार अक्षय तृतीया (akshaya tritiya 2022) का त्योहार 3 मई यानी कि मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया पर राजयोग (akshaya tritiya 2022 rajyog and chaughariya muhurat) भी बन रहा है.

Updated on: 28 Apr 2022, 12:52 PM

नई दिल्ली:

वैशाख (vaishakh month 2022) का महीना चल रहा है. हिंदू कैलेंडर 2022 में अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya 2022) का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, ये त्योहार अप्रैल या मई के महीने में मनाया जाता है. इस बार ये त्योहार 3 मई, मंगलवार (akshaya tritiya 2022 date) के दिन बेहद ही धूम-धाम से मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, अक्षय तृतीया इस बार मंगल रोहिणी नक्षत्र के शोभन योग में मनाई जाएगी. इस अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त को उपासना, दान और जप करते हुए इसका (akshaya tritiya 2022 significance) पूर्ण फल लेना चाहिए. 

यह भी पढ़े : Kajal Jyotish Upay: काजल से जुड़े करें ये ज्योतिष उपाय, नौकरी में प्रमोशन और शनि दोष से छुटकारा पाएं

अक्षय तृतीया पर बन रहा है राजयोग 
इस दिन शुभ संयोग के साथ-साथ तीन राजयोग (akshay tritiya 2022 rajyog) भी बन रहे हैं. इस दिन सुखों के प्रदाता शुक्र अपनी उच्च की राशि मीन में रहकर मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे. वहीं, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राजयोग और शनि अपने घर में होने से शश राजयोग बनेगा. अक्षय तृतीया पर ग्रहों की ऐसी स्थिति बहुत शुभ मानी जा रही है. ऐसे अबूझ मुहूर्त में आप किसी भी समय मांगलिक कार्य को कर सकते हैं. सोना, चांदी, घर, जमीन, दुकान, वाहन या प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं.      

यह भी पढ़े : Shantinath Bhagwan Aarti: शांतिनाथ भगवान की रोजाना करेंगे ये आरती, आध्यात्मिक ज्ञान की होगी प्राप्ति

अक्षय तृतीया का चौघड़िया मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2022 Chaugharia Muhurat) 

प्रात:काल के लिए मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- सुबह 08 बजकर 59 मिनट से दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक रहेगा

दोपहर के लिए मुहूर्त (लाभ) - दोपहर 3 बजकर 38 मिनट से शाम 5 बजकर 18 मिनट तक रहेगा 

यह भी पढ़े : Shantinath Bhagwan Chalisa: शांतिनाथ भगवान की पढ़ेंगे ये चालीसा, हृदय हो जाएगा पवित्र और मन प्रसन्नता से भर जाएगा

शाम के लिए मुहूर्त - रात 8 बजकर 18 मिनट से रा 9 बजकर 38 मिनट तक रहेगा

रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - रात 10 बजकर 58 मिनट से देर रात 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगा