Ketu Vakri Chal : केतु होने जा रहे हैं वक्री, 3 राशि वालों को होगा धनलाभ

Ketu Vakri Chal : ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह काहा जाता है, ये हमेशा वक्री चाल चलते हैं. इसे अशुभ ग्रह भी कहा जाता है. क्योंकि जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो ये 12 राशि वालों को खासकर प्रभावित करती है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Ketu Vakri Chal

Ketu Vakri Chal ( Photo Credit : social media )

Ketu Vakri Chal : ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह काहा जाता है, ये हमेशा वक्री चाल चलते हैं. इसे अशुभ ग्रह भी कहा जाता है. क्योंकि जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो ये 12 राशि वालों को खासकर प्रभावित करती है. आपको बता दें, इस समय केतु ग्रह तुला राशि में विराजमान हैं और दिनांक 30 अक्टूबर को यह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे कई राशि के जातकों के जीवन में इसका असर पड़ेगा, लेकिन 3 ऐसी राशियां हैं, जिन्हें शुश फल की प्राप्ति होने वाली है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में 3 ऐसे राशिवालों के बारे में बताएंगे, जिन्हें धन लाभ होने की संभावना है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Vastu Tips 2023: व्यापार में पाना चाहते हैं वृद्धि, तो इन आसान वास्तु टिप्स को अपनाएं

केतु के वक्री चाल से इन राशि वालों को होगा धन लाभ

1. कन्या राशि 
कन्या राशि के जातकों के लिए केतु ग्रह गोचर सफलता लेकर आया है. इस दौरान कन्या राशि के जातकों को अचानक धन लाभ होने की संभावना है. आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा, मानसिक तनाव कम होगा, लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकता है, लेकिन पैसा कमाने की कोशिश सफल होगी. आर्थिक मजबूती मिलेगी. 

2. सिंह राशि 
सिंह राशि के जातकों के लिए केतु की उल्टी चाल लाभ लेकर आया है. आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. आपकी सभी मनोकामना पूरी हो जाएगी. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. आपकी वाणी में मधुरता आएगी. 

3. धनु राशि 
धनु राशि के जातकों के लिए केतु की उल्टी चाल नौकरी में सफलता लेकर आया है. आपको शुभ अवसर की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा. धन संचय करने में प्रगति होगी. आपको पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.  आपके करियर को नई ऊंचाई मिल सकती है, नौकरी करने वालों को बेहद शुभ अवसर प्राप्त हो सकते हैं. 

Retrograde Motion of Ketu ketu ki ulti chal luck will shine of segitterius luck will shine of virgo Ketu going retrograde ketu retro prosperity for 3 zodiacs
      
Advertisment