logo-image

Karwa Chauth 2022 timing: दिल्ली से लेकर जम्मू तक, जानें आपके शहर में कब निकलेगा चांद

करवाचौथ हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.

Updated on: 13 Oct 2022, 03:59 PM

नई दिल्ली:

आज पूरे देश में बड़े धूम धाम से करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, करवाचौथ हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. आज के दिन महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती हैं. चांद निकलते ही महिलाएं छलनी या किसी जाली वाली चीज का इस्तेमाल करती हैं और चंद्रमा को जल देती है. इसके बाद महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करके सजधज के तैयार होती हैं, चंद्रमा को पानी देने के बाद पति के हाथों से जल ग्रहण करके ही अपना व्रत तोड़ती हैं और कुछ खाती हैं.

वैसे करवा चौथ सूरज निकलने से पहले ही शुरू हो जाता है. कुछ महिलाएं इस दिन सरगी खाती हैं, सरगी सुबह ही खाई  जाती है, जिससे महिलाएं पूरे दिन एनर्जटिक रहें. सरगी में मेवे, खीर, अनार जैसी चीजें रखीं जाती हैं. सरगी की थाली सास अपनी बहू को देती है. वहीं सरगी के बाद सीधा रात को ही चांद को जल चढ़ाने के बाद ही कुछ खाया जाता है. चलिए अब आपको बताते हैं  आज करवा चौथ का शुभ मुहूर्त क्या है. आपको बताते हैं, आपके शहर में चांद कब निकलेगा. वैसे करवा चौथ का शुभ मुहूर्त 5 बजकर 54 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 9 मिनट तक है. 

ये भी पढ़ें-Karwa Chauth 2022 Upay: वैकरवा चौथ पर करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन की सभी परेशानियां होंगी दूर

आपको बता दें सबसे पहले असम - 07 बजकर 11 मिनट पर
उसके बाद कोलकाता में 7 बजकर 37 मिनट पर चांद निकलेगा
वहीं पटना में 7 बजकर 44 मिनट पर
प्रयागराज में 7 बजकर 57 मिनट पर 
साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में 7 बजकर 59 मिनट पर 
कानपुर में 08 बजकर 02 मिनट पर
देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
वहीं अलीगढ़ में भी 8 बजकर 8 मिनट ही चांद निकलेगा
 साथ ही दिल्ली और गाजियाबाद और हरियाणा में 08 बजकर 09 मिनट पर ही निकलेगा
तो वहीं दिल्ली के पास गुरुग्राम के चांद में 11 मिनट का अंतर है
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर
बता दें सबसे लेट बैंगलुरू में 8: 40 पर चांद निकलेगा