/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/01/karwa-63.jpg)
Karwa Chauth 2023( Photo Credit : NEWS NATION)
Karwa Chauth 2023: आज देश के कई हिस्सों में बड़े धूमधाम के साथ सुहागिन महिलाओं का प्रमुख त्योहार करवा चौथ का व्रत मनाया जा रहा है. बता दें कि भारत में यह त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं आजकल कई पति भी अपनी पत्नियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं दिनभर बिना अन्न और जल के व्रत रखती हैं और रात को चंद्रोदय के बाद अपना व्रत खोलती हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन करवा माता की पूजा के बाद आरती और मंत्र जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इसके बिना व्रत पूर्ण नहीं माना जाता है. तो चलिए जानते हैं करवा चौथ की आरती और मंत्र के बारे में.
करवा चौथ पर 100 साल बाद अद्भुत संयोग
ज्योतिष के अनुसार इस बार करवा चौथ पर करीब 100 साल बाद अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष की मानें तो करवा चौथ पर मृगशिरा नक्षत्र, बुधादित्य योग, शिव-परिघ और सर्वार्थ सिद्धि योग अति दुर्लभ संयोग बना है.
करवा चौथ व्रत पूजा के लिए मंत्र
श्री गणेश के लिए मंत्र - ॐ गणेशाय नमः
शिव जी के लिए मंत्र - ॐ नमः शिवाय
माता पार्वती के लिए मंत्र - ॐ शिवायै नमः
भगवान कार्तिकेय का मंत्र - ॐ षण्मुखाय नमः
चंद्रमा का पूजा मंत्र - ॐ सोमाय नमः
करवा चौथ की आरती
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Source : News Nation Bureau