Kala Dhaga: देखते ही देखते बर्बाद हो जाते हैं काला धागा पहनने वाले ये लोग, इन 4 राशियों को रहना चाहिए सावधान!

Kala Dhaga Kise Nahi Pehna Chahiye: अगर आप बुरी नजर से बचने के लिए काला धागा पहनते हैं तो पहले ये जान लें कि आपके लिए ये शुभ है या अशुभ है.

Kala Dhaga Kise Nahi Pehna Chahiye: अगर आप बुरी नजर से बचने के लिए काला धागा पहनते हैं तो पहले ये जान लें कि आपके लिए ये शुभ है या अशुभ है.

author-image
Inna Khosla
New Update
kala dhaga kise nahi pehna chahiye

kala dhaga kise nahi pehna chahiye

Kala Dhaga: हिंदू धर्म में नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नज़र से बचाने के लिए काला धागा पहनना लाभदायक माना जाता है. ज्योतिष के आधार पर बात करें तो काला धागा शनि देव का प्रतीक होता है. ऐसा माना जाता है कि काला धागा बांधने से शनि दोष दूर होता है. लेकिन, सभी लोगों की कुंडली में शनि की स्थिति क्या है ये उस पर निर्भर करता है. हर राशि के लिए काला धागा पहनना शुभ नहीं होता. अगर आपकी राशि के विपरीत जाकर आप काला धागा धारण करते हैं तो आप देखते ही देखते बर्बाद हो जाते हैं. आपको अब तक जिन कामों में सफलता मिल रही होती है वो बिगड़ने लगते हैं. तो किन राशि के लोगों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए आइए जानते हैं. 

Advertisment

इन 4 राशि के लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा ? (kala dhaga kise nahi pehna chahiye)

मेष राशि

राशि चक्र में मेष राशि सबसे पहले आती है. इस राशि के स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के आधार पर ये कहा जाता है कि मंगल को काला रंग पसंद नहीं है. अगर मेष राशि के लोग काला धागा पहनते हैं तो उन्हे इसके विपरीत परिणाम भोगने पड़ सकते हैं. 

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों को भी काला धागा पहनने से बचना चाहिए. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल हैं. अगर इस राशि के जातक किसी भी रूप में हाथ में, पैर में या गले में काला धागा धारण करते हैं तो उन्हें थोड़े-थोड़े अंतराल में हार का सामना बार-बार करना पड़ सकता है. 

कर्क राशि

कर्क राशि जल तत्व प्रधान है. इस राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. चंद्र ग्रह का शनि और राहु के बीच भी शत्रुता का भाव है. किसी भी विद्वान से अगर ये लोग सलाह लेने जाएंगे तो वो उन्हे बता देगा कि जिस काले धागे को वो ये समझकर पहन रहे हैं कि वो उनकी बुरी नजर से रक्षा करेगा, दरअसल में वही काला धागा उनका बुरा वक्त कब ले आएगा वो समझ भी नहीं पाएंगे. 

वृषभ राशि

पृथ्वी तत्व प्रधान वृषभ राशि का स्वामी ग्रह शुक्र हैं. ज्योतिष में शुक्र का रंग सफ़ेद बताया गया है. काले की जगह सफेद रंग का धागा पहनना ही इस राशि के लोगों के लिए लाभदायी सिद्ध होगा. अगर ये अनजाने में काला धागा धारण करते हैं तो हो सकता है कि इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़े. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Shani Dosh Kala Dhaga Bandhne ke Fayde buri nazar kala dhaga kala dhaga niyam
      
Advertisment