Advertisment

Jyotish Upay For Weight Loss: न जिम से और न ही डॉक्टरी इलाज से, अब वजन घटाएं इन सरल ज्योतिषीय काज से

अगर आप जिम या डॉक्टरी इलाज नहीं करना चाहते या इन रास्तों से हार मान चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे सरल ज्योतिषीय उपाय बताएंगे जिनसे आप आसानी से बिना ज्यादा खर्च किये मोटापा घटा सकते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
न जिम से न ही डॉक्टरी इलाज से, अब वजन घटाएं इन सरल ज्योतिषीय काज से

न जिम से न ही डॉक्टरी इलाज से, अब वजन घटाएं इन सरल ज्योतिषीय काज से( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Jyotish Upay For Weight Loss: आजकल के खराब लाइफस्टाइल में जिस प्रॉब्लम ने सबसे ज्यादा लोगों को परेशान किया है वो है बढ़ता वजन और मोटापा. लोग अपने बढ़ते हुए पेट और चर्बी को कम करने के लिए दिन-रात खूब मेहनत कर रहे हैं. जिम, एक्सरसाइज और डॉक्टरी इलाज से लेकर सबकुछ आजमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप जिम या डॉक्टरी इलाज नहीं करना चाहते या इन रास्तों से हार मान चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे सरल ज्योतिषीय उपाय बताएंगे जिनसे आप आसानी से बिना ज्यादा खर्च किये मोटापा घटा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022 Rajyog: अक्षय तृतीया पर बन रहा है ये शुभ राजयोग, अबूझ मुहूर्त में करें मांगलिक कार्य

ऐसी मान्यता है कि अमूक ग्रह को मजबूत करने से व्यक्ति को वजन घटाने में मदद मिलती है. ज्योतिषीयों का मानना है कि बृहस्पति ग्रह हमारे शरीर में वसा को नियंत्रित करने का काम करता है. किसी भी तरह की वृद्धि का कारक ग्रह बृहस्पति को माना गया है. ऐसी मान्यता है कि जब गुरु ग्रह पर कोई समस्या आती है, तो व्यक्ति को शारीरिक तौर पर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. स्वस्थ जीवन के लिए कुंडली में गुरू ग्रह का मजबूत होना बेहद जरूरी है. आज हम आपको ऐसे ही उपायों को बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर बृहस्पति को मजबूत किया जा सकता है. 

वजन घटाने के लिए करें इस ग्रह को मजबूत
- मान्यता है कि नियमित रूप से गुरु यंत्र की पूजा करने से लाभ होता है. मनोकामना पूर्ति के लिए गुरु यंत्र को पूजा की जगह स्थापित करें. 

- ज्योतिष अनुसार बृहस्पति को मजबूत करने के लिए पीले या सफेद पुखराज को सोने की अंगूठी में बनवाकर धारण करने से लाभ होता है. इसे तर्जनी उंगली में धारण करें. 

- माना जाता है कि शिव सहस्रनाम स्तोत्र के जाप से भी बृहस्पति ग्रह मजबूत किया जा सकता है. इस स्तोत्र का जाप प्रातः काल शांत जगह पर बैठकर करना चाहिए. 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल के पेड़ की जड़ को गले में ताबीज द्वारा या किसी कपड़े में सिलकर हाथ पर बांध लें. ऐसा करने से पहले किसी ज्योतिष की सालह लें और विधि विधान से पूजा के बाद ही धारण करें. 

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022, Shri Banke Bihari Charan Shringar Darshan: इस बार ऐसा होगा श्री बांके बिहारी का सर्वांग शृंगार, अक्षय तृतीया पर बिहारी जी के चरण दर्शन के लिए वृन्दावन में दिखी अनूठी छटा

- मान्यता है कि बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा करें. 

- गुरुवार के दिन गुरु बीज मंत्र का जाप अवश्य करें. मंत्र- 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः' संभव हो तो नियमित रूप से करें. अन्यथा गुरुवार के दिन तो करना ही है. 

weight loss tips obesity astrology tips weight loss weight loss home remedies astrology upay for weight loss how to overcome weight Weight Loss Tips astro tips for weight loss weight loss upay How to Weight loss remedies weight loss astrological remedies
Advertisment
Advertisment
Advertisment