Advertisment

Jyeshtha Month 2023: आज से ज्येष्ठ माह की हुई शुरुआत, जानें क्या है महत्व, यहां है पूरी जानकारी

हिंदू पंचांग में वैशाख माह की समाप्ति के साथ ज्येष्ठ माह की शुरुआत आज से हो गई है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Jyeshtha Month 2023

Jyeshtha Month 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Jyeshtha Month 2023 : हिंदू पंचांग में वैशाख माह की समाप्ति के साथ ज्येष्ठ माह की शुरुआत आज से हो गई है. यह हिंदू कैलेंडर के हिसाब से तीसरा महीना है. इस माह में सूर्य की प्रकाश बहुत तीव्र रहती है और इस मौसम में गर्मी भयंकर पड़ती है. इसी कारण इसे ज्येष्ठ माह कहा जाता है. इस माह में वरुण देव की पूजा विशेष रूप से की जाती है. बता दें, दिनांक 06 मई से दिनांक 04 जून तक ज्येष्ठ माह रहेगा. उसके बाद दिनांक 05 जून से आषाढ़ माह की शुरुआत हो जाएगी. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि ज्येष्ठ माह का वैज्ञानिक महत्व क्या है, पूजा विधि क्या है, इस माह क्या करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें - Kaal Bhairav Ashtami 2023 : जानें कब है कालभैरव अष्टमी, इस दिन जरूर करें ये उपाय

जानें क्या है इस माह का वैज्ञानिक महत्व 
इस समय जल की सही और कम मात्रा में करना चाहिए. इस समय खान-पान का खास ख्याल रखें. इस माह में सत्तु, हरी सब्जियां, फलों का सेवन करें. 

जानें क्या है पूजन विधि 
इस माह में स्नान-ध्यान करे करने का विशेष महत्व है. आज के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. आज के दिन सफेद वस्त्र पहनें और पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें - Chandra Grah Gochar 2023 : ग्रहण के बाद 4 राशि में चंद्रमा का गोचर, इन 5 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

इस माह क्या करें और क्या न करें 
1. इस माह में गोपाल का अभिषेक करें. उन्हें माखन, मिश्री का भोग लगाएं, साथ ही उन्हें चंदन का लेप लगाएं. 
2. इस समय राहगीरों के पानी जरूर पिलाना चाहिए.
3. इस समय गायों के हरी घास खिलाएं. 
4. इस समय भगवान हनुमान की पूजा करने का खास महत्व है, क्योंकि इसी माह भगवान हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्री राम से हुई थी. 
5. शिवलिंग पर जल अवश्य चढ़ाएं. 

news nation videos jyeshtha  Maas significance Nirjala Ekadashi jyeshtha Maas 2023 pujan vidhi jyeshtha Maas 2023 date and time jyeshtha Maas 2023 news nation live tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment