Jupiter Transit 2023 : 2023 में गुरु की चाल बदलने से पड़ेगा अशुभ प्रभाव, करें इन मंत्रों का जाप

ज्योतिष शास्त्र में गुरुदेव बृहस्पति को बेहद शुभ माना जाता है

ज्योतिष शास्त्र में गुरुदेव बृहस्पति को बेहद शुभ माना जाता है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Jupiter Transit 2023

Jupiter Transit 2023( Photo Credit : Social Media )

Jupiter Transit 2023 : ज्योतिष शास्त्र में गुरुदेव बृहस्पति को बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं, जिनकी कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है, उनके जीवन में वैभव,धन और संपदा की कभी कमी नहीं होती है. वहीं गुरु बृहस्पति दिनांक 24 नवंबर 2022 को सुबह 04:27 मिनट से मीन राशि में सीधी चाल चलकर अब दिनांक 22 अप्रैल 2023 को मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिसकी वजह से कई राशियों को इसका शुभ फल मिलेगा, लेकिन कुछ राशि जैसे कि सिंह राशि,तुला राशि,धनु राशि और कुंभ राशि के जातकों को थोड़ा नुकसान होने की संभावना दिखाई दे रही है. ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि जिनकी कुंडली में गुरु ठीक नहीं है, तो उन्हें गुरु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए कौन से उपाय करना चाहिए और किन मंत्रो का जाप करना चाहिए.

Advertisment

गुरु के अशुभ प्रभाव को कम करने के उपाय
1-किसी जरूरतमंद को पीला वस्त्र दान करें, इससे कुंडली में गुरु की स्थिती मजबूत होती है.
2-गुरु के शुभ परिणाम के लिए भगवान ब्रह्मा की उपासना करें.
3-अपने गुरु की सेवा करें, इससे गुरु मजबूत होता है. 
4-नाभि में केसर लगाएं, इससे गुरु का अशुभ प्रकोप कम होता है. 
5-गुरु को खुश रखने के लिए भगवान विष्णु को पीले मिठाई का भोग लगाएं.

ये भी पढ़ें-Lucky Zodiac Signs 2023: तीन राशियों के लिए बेहद खास है नया साल, जीवन में आने वाली है खुशियां ही खुशियां

गुरु को खुश रखने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
गुरु के इन पांच मंत्रों के जाप से आपके जीवन में चल रही सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और आपके सारे काम बनने लगेंगे.

1-ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:
2-ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:
3-ॐ गुं गुरवे नम:
4-ॐ बृं बृहस्पतये नम:
5-ॐ क्लीं बृहस्पतये नम: 

न्यूज नेशन news nation videos न्यूज़ नेशन new-year-2023 2023 calendar यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Guru Rashi Parivartan news nation live tv news nation live jupiter transit 2023 गुरु गोचर
Advertisment