/newsnation/media/media_files/2024/11/25/CAluwcIvnzC3PwrQX32m.jpeg)
June 2025 Wedding Dates
June 2025 Wedding Dates: सनातन धर्म परंपरा में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि अगर कोई भी कार्य किसी शुभ मुहूर्त में किया जाए तो उसका परिणाम संतोषजनक होता है. आने वाला साल कई बड़ी खुशियां लेकर आने वाला साल साबित हो, इसी की सब लोग मनोकामना रखते हैं. अगर आपके घर में अब तक शादी की शहनाई नहीं बजी है, आप एक योग्य वर की तलाश में हैं और चाहते हैं कि आने वाले साल में आपको भी अपना मनपसंद जीवनसाथी मिल जाए तो आपको शादी के कुछ उपाय अपनी कुंडली के अनुसार करने चाहिए. जीवनसाथी की खोज पूरी होते ही आप जैसे ही शादी कब करें ये सोचेंगे तो सबसे पहले शुभ मुहूर्त आपके दिमाग में आएगा. आने वाले साल के सभी शुभ मुहूर्त हम आपको बता रहे हैं. यहां जून के महीने में वेडिंग डेट्स बतायी गयी हैं.
जून में विवाह के लिए 5 शुभ दिन हैं
जून 2, 2025, सोमवार
शुभ विवाह मुहूर्त 08:21 ए एम से 08:34 पी एम
नक्षत्र मघा
तिथि सप्तमी
जून 4, 2025, बुधवार
शुभ मुहूर्त 08:29 ए एम से 05:23 ए एम, जून 05
नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी, हस्त
तिथि नवमी, दशमी
जून 5, 2025, बृहस्पतिवार
शुभ विवाह मुहूर्त 05:23 ए एम से 09:14 ए एम
नक्षत्र हस्त
तिथि दशमी
जून 7, 2025, शनिवार
शुभ विवाह मुहूर्त 09:40 ए एम से 11:18 ए एम
नक्षत्र स्वाती
तिथि द्वादशी
जून 8, 2025, रविवार
शुभ विवाह मुहूर्त 12:18 पी एम से 12:42 पी एम
नक्षत्र विशाखा, स्वाती
तिथि त्रयोदशी
तो आप अगर जून के महीने में शादी का प्लान कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस महीने आपको सिर्फ 5 शुभ मुहूर्त ही मिलेंगे. आप जीवन का सबसे बड़ा मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त में करेंगे तो आने वाला जीवन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा.
यह भी पढ़ें
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)