March 2025 Wedding Dates: फरवरी के महीने में हैं शादी के 14 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां

March 2025 Wedding Dates: क्या आप भी अगले साल शादी का प्लान कर रहे हैं. जनवरी से दिसंबर तक अगले साल शादी के कुल 75 शुभ मुहूर्त हैं. मार्च के महीने की वेडिंग डेट्स क्या हैं नोट कर लें.

author-image
Inna Khosla
New Update
March 2025 Wedding Dates

March 2025 Wedding Dates

March 2025 Wedding Dates: साल 2025 का तीसरा महीना यानि मार्च शादी ब्याह जैसे मंगल कार्यों के लिए अच्छा रहता है. इस महीने में न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी होती है. भारत में अगर आप इस महीने में शादी प्लान कर रहे हैं तो आप डेस्टिनेशन वेडिंग भी प्लान कर सकते हैं. ध्यान रखें कि इस महीने में शादी के सिर्फ 5 ही शुभ मुहूर्त होंगे. खास बात ये है कि इस महीने में शनिवार और रविवार से शुभ मुहूर्त भी हैं. ऐसे में आपके रिश्तेदारों को जो शादी में आ रहे हैं उन्हें कम छुट्टियां लेनी पड़ेंगी. जिन घरों में शादी की शहनाई लंबे समय से बजने का इंतज़ार हो रहा है वो अभी से चाहें तो शादी की डेट फिक्स कर वेन्यू बुक कर सकते हैं. शादी के सीजन में लास्ट मिनट की बुकिंग में हो सकता है आपको आपके पसंद की जगह न मिले या फिर महंगी मिले. 

Advertisment

मार्च में विवाह के लिए 5 शुभ दिन हैं

मार्च 1, 2025, शनिवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 11:22 ए एम से 06:45 ए एम, मार्च 02
  • नक्षत्र उत्तर भाद्रपद
  • तिथि द्वितीया, तृतीया

मार्च 2, 2025, रविवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 06:45 ए एम से 01:14 ए एम, मार्च 03
  • नक्षत्र उत्तर भाद्रपद, रेवती
  • तिथि तृतीया, चतुर्थी

मार्च 6, 2025, बृहस्पतिवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 10:01 पी एम से 06:40 ए एम, मार्च 07
  • नक्षत्र रोहिणी, मृगशिरा
  • तिथि अष्टमी

मार्च 7, 2025, शुक्रवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 06:40 ए एम से 11:32 पी एम
  • नक्षत्र मृगशिरा
  • तिथि अष्टमी, नवमी

मार्च 12, 2025, बुधवार

  • शुभ विवाह मुहूर्त 08:43 ए एम से 04:05 ए एम, मार्च 13
  • नक्षत्र मघा
  • तिथि चतुर्दशी

मार्च का महीना भी शादी के लिए अच्छा होता है. इस मौसम में न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी होती है. लेकिन इस महीने में ज्यादातर घरों में जिनमें बच्चें हैं वहां उनके फाइनल पेपर चल रहे होते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

New Year 2025 Year 2025 Predictions Happy New Year 2025 Wedding Dates in 2025 March 2025 Wedding Dates Wedding Date
      
Advertisment