Jaya Ekadashi 2023: जानिए कब है जया एकादशी, भूलकर भी न करें ये गलतियां

दिनांक 01 फरवरी 2023 दिन बुधवार को माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी व्रत रखने का विशेष महत्व है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Jaya Ekadashi 2023

Jaya Ekadashi 2023( Photo Credit : Social Media )

Jaya Ekadashi 2023: दिनांक 01 फरवरी 2023 दिन बुधवार को माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी व्रत रखने का विशेष महत्व है. इन दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन वस्त्र, धन, भोजन और अनाज दान करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस एकादशी को भूमि एकादशी और भीष्म एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है, कि अगर किसी व्यक्ति के ऊपर कोई बुरा साया मंडराता है, तो इस दिन भगवान विष्णु की आरती कर लेने से उसके ऊपर किसी का भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि जया एकादशी के दिन व्रत रखने का क्या महत्व है, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, इस दिन क्या करें और क्या न करें, जिससे भगवान विष्णु नाराज न हो, इस दिन किस मंत्र का जाप करना शुभ होता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Palmistry 2023 : हथेली की ब्रेसलेट लाइन बताएगी आपकी किस्मत, जानें...

जया एकादशी के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त 
हिंदू पंचांग में जया एकादशी दिनांक 31 जनवरी 2023 को रात 11:53 से लेकर अगले दिन दिनांक 01 फरवरी 2023 को दोपहर 02:01 मिनट पर होगा. इसलिए इसकी उदयतिथि दिनांक 01 फरवरी 2023 को है. वहीं इसकी पारण की बात करें, तो दिनांक 02 फरवरी 2023 को सुबह 07:09 मिनट से लेकर सुबह 09:19 मिनट तक रहेगा. 

इस दिन बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग
दिनांक 01 फरवरी 2023 को सुबह 07:10 मिनट से लेकर दिनांक 02 फरवरी 2023 को आधी रात 03:23 मिनट तक रहेगा. 

इस विधि से करें पूजा-अर्चना 
इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद व्रत संकल्प लें. उसके बाद भगवान विष्णु की धूप, दीप, पंचामृत से पूजा करें. कहते हैं, इस दिन भगवान विष्णु के अवतार का विधि विधान है. इस दिन जागरण कराना भी बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन श्री हरि का नाम लेने और भजन करने से व्यक्ति को सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन कराना बेहद शुभ फलदायी साबित होता है. 

इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना निषेध है 
1.इस एकदाशी व्रत में भगवान विष्णु का सहस्त्रनाम स्त्रोत का जाप करना बेहद शुभ फलदायी होता है. 
2.इस दिन सदाचार भाव से रहना चाहिए. 
3.इस दिन अगर व्यक्ति व्रत नहीं रख सकता है, तो आप केवल भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं. 
4.इस दिन सात्विक भोजन करना चाहिए.
5.इस दिन लहसून, प्याज, बैंगन, मदिरा, पान, सुपारी और तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए.

news nation videos न्यूज़ नेशन news-nation jaya ekadashi 2023 shubh muhurat Jaya Ekadashi jaya ekadashi 2023 news nation live tv
      
Advertisment