ब्रज में परंपरागत रूप से मनायी जाएगी जन्माष्टमी, भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था

ब्रज में हर साल की तरह इस बात भी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा. ज्यादातर मंदिरों ने भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Krishna Janmashtmi

कृष्ण जन्माष्टमी।( Photo Credit : फाइल फोटो)

ब्रज में हर साल की तरह इस बात भी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा. ज्यादातर मंदिरों ने भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित ठाकुर द्वारिकाधीश और वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी सहित कमोबेश सभी मंदिरों में बुधवार, 12 अगस्त की मध्य रात्रि में कन्हैया का महाभिषेक किया जाएगा. परंतु, वृन्दावन के तीन मंदिर ऐसे भी हैं जहां अभिषेक दिन में ही होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Janmashtami 2020: इस साल अपने करीबियों को भेजे ऐसी प्यारभरी शुभकामनाएं

मान्यता है कि रात में नींद से जगाकर उनके बेटे का अभिषेक किया जाना माता यशोदा को पसंद नहीं है. इसी मान्यता के तहत वृन्दावन के श्री राधादामोदर, श्री राधारमण और श्री राधारमण के विग्रह वाले मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी परम्परागत रूप से दिन में मनाई जाती है. दिन में ही ठाकुर जी का अभिषेक और आरती होती है.

श्री राधादामोदर मंदिर के सचिव पूर्णचंद्र गोस्वामी ने बताया, ‘‘एक समय में सप्त देवालयों की सेवा की जिम्मेदारी श्री जीव गोस्वामी करते थे. मंदिर अधिक होने पर ठाकुरजी की सेवा में वक्त लगता था. इसलिए उन्होंने श्री राधादामोदर, श्री राधारमण और श्री राधागोकुलानन्द मंदिर में जन्माष्टमी की सेवा दिन में और बाकी की सेवा रात में करना शुरू कर दिया. उनके द्वारा शुरू की गई परम्परा वर्तमान में भी कायम है.’’

यह भी पढ़ें- अखाड़ा परिषद ने कहा, अवतारी महापुरुषों को जातियों में बांटना हिंदू समाज को कमजोर करने की साजिश

श्रीराधारमण मंदिर के सेवायत सुमित गोस्वामी ने बताया, ‘‘‘श्री राधारमण मंदिर में सूर्योदय के अनुसार तिथि मानी जाती है. इस साल जन्माष्टमी 12 अगस्त को सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक मनाई जाएगी.’’ कोविड-19 के कारण इस साल जन्माष्टमी पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के साथ वृन्दावन के श्री राधारमण, श्री राधादामोदर, श्री राधावल्लभ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान को यू-ट्यूब और फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन दिखाया जाएगा.

Source : Bhasha

Braj Shrikrishna Janmashtmi krishna janmashtami 2020
      
Advertisment