/newsnation/media/media_files/2025/08/15/krishna-2-2025-08-15-20-45-22.jpg)
krishna
Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन भक्त दिन से लेकर रात तक व्रत रखते हैं. जन्माष्टमी के पवित्र दिन पर धूमधाम से कान्हा का जन्मदिन मनाया जाता है. इस दौरान कान्हा का विशेष श्रृंगार किया जाता है, 56 भोग लगाए जाते हैं, महाआरती होती है और रात्रि में भजन-कीर्तन होते हैं. जन्माष्टमी के दिन लोग सुबह से लेकर रात्रि तक व्रत रखते हैं, क्योंकि जन्माष्टी की पूजा रात 12 बजे होती है. व्रत में सुबह से लेकर रात तक अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है. इसलिए यह व्रत थोड़ा कठिन हो जाता है.
व्रत-पूजन जरूर करना चाहिए
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए हर व्यक्ति को व्रत-पूजन जरूर करना चाहिए. लेकिन सभी के लिए यह व्रत अनिवार्य नहीं है. बल्कि कुछ परिस्थितियों में आप इस व्रत को छोड़ भी सकते हैं. आइये जानते हैं किन लोगों को नहीं रखना चाहिए जन्माष्टमी व्रत.
इन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए व्रत
अगर आप गर्भवती हैं या स्तनपान कराने वाली माताएं हैं तो आप जन्माष्टमी के दिन बिना व्रत रखे केवल पूजा पाठ के माध्यम से भी कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त कर सकती हैं. क्योंकि इस अवस्था में अधिक देर तक भूखा रहना आपके और बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है.
बीमार और बुजुर्गों
बीमार और बुजुर्गों को भी व्रत न रखने की छूट जो लोग मधुमेह, ब्लड प्रेशर, लिवर, किडनी, हृदय रोग या बुखार आदि से पीड़ित हैं, वे भी जन्माष्टमी का व्रत न रखें. इसके साथ ही उम्रदराज लोगों को भी व्रत न रखने की छूट होती है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में इस तरह मनाई जाती है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भक्त चढ़ाते हैं 56 भोग
छोटे बच्चों
इसके साथ ही बहुत छोटे बच्चों को भी व्रत नहीं रखना चाहिए. जिन महिलाओं को पीरियड हुआ हो, वे भी व्रत-पूजन न करें.
मृत्यु हुई
जिन लोगों के घर पर किसी की मृत्यु हुई हो और पातक (अशुद्ध काल) चल रहा हो, उन्हें भी जन्माष्टमी का व्रत नहीं रखना चाहिए और ना ही पूजा करनी चाहिए. क्योंकि ऐसे समय में धार्मिक कार्यों से दूर रहना चाहिए.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)