Advertisment

Janmashtami 2023: कृष्ण के किस स्वरूप की पूजा करें, जानें जन्माष्टमी पर कान्हा की मूर्ति पूजन के नियम

Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर जानिए कि आज आपको उनकी किस मूर्ति का पूजन करने से क्या लाभ मिलेगा.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
janmashtami 2023 Lord Krishna best statue murti and image for worship

janmashtami 2023 ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Janmashtami 2023 : हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की... आज विश्वभर में कन्हा के भक्त जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं. इस दिन लड्डू गोपाल की खासतौर पर पूजा की जाती है. आप भी अगर आज अपने घर में लड्डू गोपाल की स्थापना कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कृष्ण भगवान की मूर्ति पूजन के कई नियम है. आप उनके किस स्वरूप की पूजा कर रहे हैं उससे आपको क्या लाभ होगा और उस मूर्ति पूजन के क्या नियम हैं इस बारे में हमारे शास्त्रों में बताया गया है. तो आइए आपको बताते हैं लड्डू गोपाल से लेकर बांसुरी धारी या राधा कृष्ण की एकसाथ किस मूर्ति का पूजन आपको करना चाहिए...

लड्डू गोपाल की मूर्ति पूजन का नियम 

publive-image

हिंदू शास्त्रों के अनुसार अगर आप जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की स्थापना करते हैं तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. बाल गोपाल की पूजा अगर बिल्कुल छोटे बच्चे की तरह की जाए तो कहते हैं इससे संतान सुख मिलता है. जिन दंपत्तियों के संतान नहीं हों उन्हें आज से ही लड्डू गोपाल की पूजा शुरु कर देनी चाहिए. एक बच्चे की तरह आप उन्हें समय पर स्नान करवाएं, नए वस्त्र पहनाएं, चंदन लगाएं, उनका श्रृंगार करें, भोग लगाएं और सुलाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में संतान संबंधी कोई समस्या नहीं आती और जीवन से दुर्भाग्य दूर होता है और सौभाग्य बढ़ता है. 

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023: ये है दुनिया का सबसे बड़ा कृष्ण मंदिर, जानें इसकी 10 बड़ी खासियत

कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाती मूर्ति के पूजन का नियम 

publive-image

गृहस्थ जीवन में लोग इस मूर्ति का पूजन कम ही करते हैं लेकिन आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या है या किसी तरह का भय है जो आपको परेशान कर रहा है तो उसे दूर करने के लिए आपको कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठायी हुई प्रतिमा का जन्माष्टमी के दिन पूजन करना चाहिए. ऐसा करना शुभ और फलदायी होता है. सही विधि-विधान से जब आप गोवर्धन पर्वत उठाए कृष्ण भगवान की पूजा करते हैं तो वो भी इसी तरह आपके सारे कष्टों को आपके जीवन से उठाकर दूर कर देते हैं. 

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami: मैं श्याम की दीवानी! इकलौता मंदिर जहां श्रीकृष्ण के साथ विराजती हैं मीरा बाई...

बांसुरी वाले कृष्णा की मूर्ति पूजन के नियम 

publive-image

मुरलीधर कहे जाने वाले कृष्ण की बांसुरी को बेहद शुभ माना जाता है. कहते है उनकी बासुंरी की धुन से जीवन में शांति आती है सुख महसूस होता है. ऐसे में अगर आप मुरली वाले कृष्णा का मूर्ति की जन्माष्टमी के दिन स्थापना करते हैं या उसकी पूजा करते हैं तो इससे आपके जीवन के सारे दुख दूर होते हैं. घर में कलह खत्म होती है, कर्ज़ा नहीं चढ़ता. मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवना को चांदी की बांसुरी भेंट करने से आर्थिक परेशानियां भी दूर होती हैं. 

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023: जन्माष्टमी के दिन घर में जरुर लाएं ये 5 चीज़ें, संतान सुख से लेकर तरक्की तक सब मिलेगा

राधा-कृष्ण की एक साथ मूर्ति पूजन के नियम 

publive-image

मंदिरों में आपने ज्यादातर राधारानी को भगवान श्रीकृष्ण के साथ विराजमान देखा होगा. राधा रानी के बिना कान्हा जी को अधूरा माना जाता है. कहते हैं इनकी एक साथ पूजा करने से दांपत्य जीवन में सुख आता है. शादी ये योग बनते हैं. जीवन में सुख, ऐश्वर्य और वैभव की वृद्धि होती है. तो किसी भी रिश्ते में आपकी विश्वास और प्रेम को बढ़ाने के लिए आज आप राधा-कृष्ण की एक साथ पूजा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023: कंस के पाप का घड़ा कैसे भरा, जानें श्रीकृष्ण के हाथों मामा के संहार की कहानी

माखनचोर की मूर्ति पूजन के नियम 

publive-image

घर में अन्न और धन के भंडार भरे रहें इस लिए जन्माष्टमी के दिन खासतौर पर कान्हा के माखनचोर स्वरूप की पूजा की जाती है. कहते हैं अगर आप चाहते हैं आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो. घर के कभी किसी चीज़ की कमी ना हो तो आज कृष्ण के माखनचोर स्वरूप की पूजा जरुर करें. 

यह भी पढ़ें: कृष्ण के जन्मोत्सव पर कान्हा को दें ये उपहार, आप भी हो जाएंगे मालामाल

तो आप अगर अपनी मनोकामना के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर रहे हैं तो आप इन मूर्तियों का पूजन कर सकते हैं. अगर आप अपने घर में इन्हें ला रहे हैं तो नियम पूर्वक इन्हें विराजमान करें, सिर्फ जन्माष्टमी पर ही नहीं बल्कि इसके बाद भी नियमानुसार ही आप इनकी पूजा करें. 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए. 

 

Bal Gopal Laddu Gopal Krishna Janmashtami 2023 Lord Krishna janmashtami 2023 Lord Krishna ki pooja Kanha
Advertisment
Advertisment
Advertisment