Janaki Jayanti Mantra 2023: आज करें इन मंत्रों का जाप, सुख-सौभाग्य का मिलेगा वरदान

हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पूरे उत्साह और जोश के साथ सीता नवमी मनाया जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Janaki Jayanti Mantra 2023

Janaki Jayanti Mantra 2023( Photo Credit : social media )

Janaki Jayanti Mantra 2023 : हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पूरे उत्साह और जोश के साथ सीता नवमी मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत ही खास महत्व है. इस बार यह पर्व दिनांक 29 अप्रैल दिन शनिवार यानी कि आज मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन जनकनंदनी मां सीता जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन का बहुत ही खास महत्व है. अब ऐसे में इस दिन मां सीता को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष मंत्रों के बारे में बताया गया है, जिसका जाप करने से सुहागिन स्त्रियों को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है और कुंवारी को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सीता मां को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Doormat Vastu Tips: मेहनत करने के बावजूद नहीं टिकता है पैसा, तो पायदान के इन नियमों को अपनाएं

आज मां सीता के इन मंत्रों का जाप अवश्य करें
1. 'श्री सीतायै नम:'
2. ॐ जानकीवल्लभाय नमः
3.  'श्रीसीता-रामाय नम:'
4. श्रीरामचन्द्राय नम:
5. श्री रामाय नम:
6. श्री सीतायै नम:

ये भी पढ़ें - Sita Navami 2023: सीता नवमी के दिन करें ये आसान उपाय, मिलेगा सौभाग्य का वरदान

ऐसे करें मां सीता की पूजा 
सीता नवमी के दिन यानी कि आज मां सीता की पूजा करने के लिए सुबह स्नान करने के बाद अपने घर के ईशान कोण में एक चौकी रखें. इस चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और उसके ऊपर भगवान श्री राम और मां सीता की प्रतीमा रखकर उनकी पूजा करें. इसके बाद उन्हें फल, फूल, चंदन, अक्षत, दीप, धूप आदि से पूजा करें. 
पूजा के दौरान मां सीता के इस मंत्र का पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करें. उसके बाद मां सीता को श्रृंगार का सामान जैसे कि चूड़ी, बिंदी आदि अर्पित करना चाहिए.

Janaki mantra on Sita Navami 2023 news nation videos Sita Navami 2023 news-nation Sita Mata ke mantra lyrics in 2023 Sita Navami 2023 Date in India sita navami 2023 date news nation live
      
Advertisment