logo-image

Importance of Marigold Flower: पूजा के दौरान गेंदे के फूल चढ़ाने का है महत्व खास, अहंकार को करे कम और सुख-समृद्धि का करे विकास

गेंदा (marigold flower) ही एक ऐसा फूल है जो अपनी पत्तियों से अंकुरित हो जाता है. केसरिया रंग लिए बेहद खूबसूरत दिखने वाला ये फूल (gende ka phool) हर देवी-देवता को प्रिय है. चलिए पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले गेंदे के फूलों का महत्व बताते हैं.

Updated on: 17 May 2022, 02:30 PM

नई दिल्ली:

सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा का विशेष (Hindu Worship) महत्व होता है. पूजा दैनिक जीवन का शांतिपूर्ण तथा महत्वपूर्ण कार्य है. लेकिन, उससे भी अधिक महत्व पूजा अथवा पूजन में अर्पित करने वाले पुष्पों का होता है. पूजा के दौरान चढ़ाए जाने वाले फूल बहुत ही शुभ और पवित्र (flower to offer God) होते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि पूजा, तीज-त्योहारों पर सबसे अधिक गेंदे के फूल (marigold flowers in worship) का उपयोग ही क्यों किया जाता है? केसरिया रंग लिए बेहद खूबसूरत दिखने वाला ये फूल (gende ke phool) हर देवी-देवता को प्रिय है. इसका केसरिया रंग हिंदू धर्म से जुड़ा है. केसरिया रंग त्याग और मोह-माया को भी दर्शाता है. तो, चलिए पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले गेंदे के फूलों का महत्व (importance of marigold flowers) बताते हैं.   

यह भी पढ़े : Vimalnath Bhagwan Aarti: विमलनाथ भगवान की करेंगे ये आरती, कष्टों से मिलेगी मुक्ति और सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

गेंदा ही एक ऐसा फूल है जो अपनी पत्तियों से अंकुरित हो जाता है. माना जाता है कि ये फूल नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं. यही वजह है कि इस फूल का उपयोग तीज त्यौहार पर ज्यादा से ज्यादा किया जाता है. इस फूल को मुख्य दरवाजे पर लटकाने से बुरी शक्तियां भी दूर रहती हैं. गेंदे का फूल बेहद पवित्र फूल माना जाता है. यही वजह है कि पूजा पाठ में सबसे अधिक गेंदे के फूल ही चढ़ाए (Offering marigold Flowers) जाते हैं.   

यह भी पढ़े : Sankashti Chaturthi 2022: संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति जी को ये चीजें करें अर्पित, सारी इच्छाएं होंगी पूरी

गेंदे के फूल का महत्व

आपस में जुड़े रहना
गेंदे के फूल की अनगिनत पत्तियां एक ही बीज के सहारे आपस में जुड़ी रहती हैं, जो कि अपने आप में ही एक हैरानी की बात है.       

यह भी पढ़े : Mangalwar Hanuman Ji Prasann Upay: मंगलवार के दिन ऐसे करें बजरंगबली को प्रसन्न, बरसेगी कृपा और प्राप्त होगा धन

अहंकार को करे कम 
दरअसल, इसका जवाब पौराणिक गाथाओं में उपलब्ध है. गेंदे के फूल केसरिया रंग के होते हैं जो कि त्याग और मोह-माय से दूरी को दर्शाते हैं. इनकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि गेंदे के फूल मनुष्य के अहंकार को कम से कम (marigold flower toran) कर देता है.