Hariyali Teej 2025: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हरियाली तीज के दिन कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस व्रत को सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे कठिन व्रतों में गिना जाता है क्योंकि इस दिन निर्जला उपवास रखा जाता है, यानी पूरे दिन ना अन्न खाया जाता है और ना ही पानी पिया जाता है. वहीं शाम के टाइम भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-विधि की जाती है. इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है और पति की आयु लंबी होती है. हरियाली तीज का व्रत रखने वाली महिलाओं को ये काम जरूर करने चाहिए.
सोलह श्रृंगार
हरियाली तीज का व्रत रखने वाली हर महिला को सोलह श्रृंगार जरूर करना चाहिए. बिना सोलह श्रृंगार किए व्रत को पूर्ण नहीं माना जाता.
हरा रंग जरूर पहनें
इस दिन आप हरा रंग जरूर पहनें. हरा रंग सौभाग्य और समृद्धि की निशानी माना जाता है. ऐसे में आप हरे रंग के आभूषण, वस्त्र आदि कुछ भी धारण कर सकती हैं.
दान जरूर करें
हरियाली तीज के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को यथासंभव दान भी अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी आपको मिलता है.
झूला झूले
अगर संभव हो तो इस दिन आपको झूला झूलना चाहिए. ऐसा करना संभव ना हो तो आप भजन, कीर्तन आदि जरूर करें. यह करने से शिव-पार्वती का आशीर्वाद मिलता है.
शिवलिंग का अभिषेक
इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को पति के साथ मिलकर शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही परिवार में भी सामंजस्य बना रहता है.
धार्मिक किताब पढ़ें
इस दिन आपको धार्मिक और आध्यात्मिक पूस्तकों को पढ़ना चाहिए. सा करने से आपका मन-मस्तिष्क शांत रहता है और प्रभु भक्ति में भी आपका ध्यान लगता है.
ये भी पढ़ें - हरियाली तीज पर बन रहे हैं कई शुभ योग, अखंड सौभाग्य का मिलेगा फल
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)