/newsnation/media/media_files/2025/08/18/hanuman-2025-08-18-20-04-28.jpg)
Hanuman
रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन और दिमाग दोनों ही मजबूत होता है. इसे पढ़ने से भक्तों में आध्यात्मिक बल बढ़ता है और वो सकारात्मक हो जाता है. रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना साधक का आत्मबल बढ़ाता है. उसे निडर बनाता है और सकारात्मकता देता है. कई बार खास मकसद या मनोकामना पूर्ति के लिए निश्चित संख्या में हनुमान चालीसा पढ़ने का संकल्प लिया जाता है. हनुमान चालीसा को बेहद ताकतवर माना गया है. वहीं मान्यता है कि इसे पढ़ने से सारी मनोकामना पूरी होती है. वहीं कई लोग रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ते है. आइए आपको इसके रोजाना पढ़ने के फायदे बताते हैं. आइए आपको रोजाना इसके पढ़ने के फायदे बताते हैं.
इतनी बार करें हनुमान चालीसा का पाठ
बजरंगबली की कृपा पाने के लिए लोग 7 बार, 21 बार, 100 बार, 121 बार या 1000 बार हनुमान चालीसा पढ़ने का संकल्प लेते हैं. लेकिन रोजाना 7 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. डरों से निजात मिलती है. भूत-प्रेत, नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.
मनोकामना पूरी करने के लिए
संकल्प लेकर 100 या 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से मनोकामना पूर्ण होती है. इसके लिए लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है और उससे उपजी सकारात्मकता, बजरंगबली की विशेष कृपा से मनोकामनाएं पूरी करती है.
भूत प्रेत भगाने के लिए
संकल्प लेकर 300 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से भूत प्रेत भाग जाते हैं, गृह कलेश दूर होता है. बड़े से बड़ा अटका हुआ काम बन जाता है.
ये भी पढ़ें- पिठोरी अमावस्या कब है? जानिए पूजा से लेकर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
चमत्कारिक फल के लिए
संकल्प लेकर 1 हजार बार हनुमान चालीसा पढ़ना तो चमत्कारिक फल देता है. हालांकि इसे पढ़ने में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है. या करीब 30-40 घंटे का समय लगता है. यह महासंकट को भी टाल सकता है. हर बाधा और कष्ट को दूर कर देता है. शत्रुओं का नाश करता है.
हनुमानजी की कृपा
मान्यता है कि 1000 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमानजी की कृपा तुरंत ही प्राप्त होती है. इसका नतीजा व्यक्ति के शरीर, मन-मस्तिष्क, जीवन में नजर आता है. पवित्रता का अलग ही अहसास होता है. डर, बेचैनी, तनाव और अशांति तुरंत दूर हो जाती है. जातक धनी बन सकता है, सारे सुख प्राप्त कर सकता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)