logo-image
लोकसभा चुनाव

Gemstone Astrology : नौकरी और व्यापार में तरक्की दिलाएगा ये रत्न, अपनी राशि के हिसाब से करें धारण

ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों की शांति के लिए रत्न धारण किया जाता है.

Updated on: 20 May 2023, 06:10 PM

नई दिल्ली :

Gemstone Astrology : ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों की शांति के लिए रत्न धारण किया जाता है. ताकि व्यक्ति पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए और उसकी किस्मत चमक जाए. वहीं ज्योतिष में भी सलाह दी जाती है कि रत्न हमेशा अपनी राशि के अनुसार और कुडंली देखकर ही धारण करना चाहिए. अगर गलती से भी कोई गलत रत्न धारण कर लें, तो उसे कई तरह का नुकसान भी झेलना पड़ता हैं.  तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में आपकी राशि के हिसाब से कौन से रत्न धारण करने है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Budh Gochar 2023: 7 जून को बुध करेंगे वृष राशि में गोचर, इन 2 राशि वालों को रहना होगा सावधान, करें ये उपाय

अपनी राशि के हिसाब से धारण करें ये रत्न 

1. मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के स्वामी मंगल ग्रह है. इसलिए इन लोगों को मूंगा पहनना चाहिए. 

2.वृष राशि 
वृष राशि के जातकों के स्वामी शुक्र ग्रह है. इन लोगों को हीरा पहनना चाहिए. 

3. मिथुन राशि 
मिथुन राशि वालों के स्वामी बुध ग्रह है. इन लोगों को हरे रंग का पन्ना पहनना चाहिए. 

4. कर्क राशि 
कर्क राशि के स्वामी गुरु चंद्रमा हैं. इसलिए इन लोगों को मोती धारण करना चाहिए. 

5. सिंह राशि 
सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह है. इन लोगों को माणिक धारण करना चाहिए. 

6. कन्या राशि 
कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह है. इन लोगों को हरे रंग का पन्ना पहनना चाहिए. 

7. तुला राशि 
तुला राशि वालों के स्वामी ग्रह शुक्र है. इन लोगों को हीरा पहनना चाहिए. 

8. वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वालों के स्वामी ग्रह मंगल हैं. इन लोगों को मूंगा पहनना चाहिए. 

9. धनु राशि 
धनु राशि वालों के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. इन लोगों को पीला पुखराज पहनना चाहिए. 

10. मकर राशि 
मकर राशि वालों के स्वामी शनि हैं. इन लोगों को नीलम पहनना चाहिए. 

11. कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के स्वामी शनि हैं. इन लोगों को नीलम पहनना चाहिए. 

ये भी पढ़ें - Vinayak Chaturthi 2023: जानें कब है ज्येष्ठ विनायक चतुर्थी, इस दिन गणपति बप्पा को ऐसे करें प्रसन्न

12. मीन राशि 
मीन राशि वालों के स्वामी ग्रह शनि और राहु हैं. इन लोगों को पीला पुखराज और मूंगा पहनना चाहिए.