logo-image

Budh Gochar 2023: 7 जून को बुध करेंगे वृष राशि में गोचर, इन 2 राशि वालों को रहना होगा सावधान, करें ये उपाय

दिनांक 07 जून को बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होने वाला है.

Updated on: 20 May 2023, 01:52 PM

नई दिल्ली :

Budh Gochar 2023 : दिनांक 07 जून को बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होने वाला है. ये वृष राशि में गोचर करने वाले हैं. जो दिनांक 24 जून तक इसी राशि में रहेंगे. उसके बाद फिर दिनांक 24 जून को दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. फिलहाल अभी बुध मेष राशि में विराजमान हैं. अब ऐसे में इनके गोचर से कुछ राशियों पर इसका अच्छा असर पड़ेगा, तो कुछ राशि पर इसका बुरा असर पड़ेगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बुध के वृष राशि मे गोचर होने से कौन से ऐसे दो राशि हैं, जिन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है और इससे बचने के लिए क्या उपाय करना है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Guru Pushya Yoga 2023: इस दिन इन 5 चीजों को खरीदने से मिलेगा भाग्य का साथ, बनने जा रहा है कई शुभ संयोग

बुध के वृष राशि में गोचर से इन 2 राशि वालों को रहना होगा सावधान 

1. मिथुन राशि 
दिनांक 7 जून को बुध के वृष राशि में प्रवेश करने से मिथुन राशि के जातकों को खास सावधान रहने की आवश्यकता है. आपके कुछ काम रुक सकते हैं. इस समय पैसों की लेनदेन करने से बचें, आपका खुद का नुकसान होगा. अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. वाद-विवाद से बचें. इस समय अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अभी न ही करें, तो बेहतर है. कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें. 

दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय 
आपको गणपति बप्पा की पूजा करनी चाहिए. उन्हें मोदक और दूर्वा की 21 गांठें अर्पित करें. इससे आपके सभी काम बनेंगे और मुश्किलों का समाधान भी होगा. बुधवार के दिन व्रत रखें. 

2. सिंह राशि  
सिंह राशि के जातकों के लिए ये समय ठीक नहीं है. आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जो लोग बिजनेस की क्षेत्र से जुड़े हैं, उनको इस समय सावधान रहने की आवश्यकता है. व्यापार में घाटा हो सकता है. इस समय किए गए काम में आपको नहीं मिलेगी. अगर आप कोई नया काम करने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए ठीक नहीं है. इस समय अपने खानपान का खास ख्याल रखें. 

दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय 
बुधवार के दिन व्रत रखते हुए, इस मंत्र का जाप करें. इसके अलावा भगवान विष्णु की पूजा भी करें. 
ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः