Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर इन जगहों पर जरूर जलाएं दीपक, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Ganga Dussehra 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल गंगा दशहरा 5 जून 2025 को मनाया जाएगा. इस पर्व पर श्रद्धालु गंगा समेत पवित्र नदियों की पूजा-अर्चना करते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Ganga Dussehra 2021

Ganga Dussehra 2025 (Social Media)

Ganga Dussehra 2025: हिंदू धर्म में गंगा दशहरा को बहुत ही शुभ दिन माना जाता है. यह दिन मां गंगा की पूजा के लिए समर्पित होता है. इस दिन मां गंगा की पूजा करने से जीवन में खुशियां आती हैं और सभी परेशानियां खत्म होती हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल गंगा दशहरा 5 जून 2025 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. इस पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा समेत पवित्र नदियों की पूजा-अर्चना करते हैं. इसके बाद भगवान शिव और मां गंगा की पूजा की जाती है.

Advertisment

इसके अलावा गंगा दशहरा के दिन को लेकर कई उपाय बताए गए हैं, जिनसे सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में विस्तार से...

गंगा दशहरा के दिन करें ये खास उपाय-

गंगा तट पर दीप जलाएं

गंगा दशहरा के दिन गंगा तट पर दीप जलाना बहुत फलदायी माना जाता है. कहा जाता है कि इससे सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

घर के मुख्य द्वार दीपक जलाएं

घर का मुख्य द्वार ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. इसलिए गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में खुशहाली बनी रहती है. साथ ही घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है.

पूजा स्थान पर उजाला करके रखें

गंगा दशहरा के दिन पूजा घर में घी का दीपक अवश्य जलाया जाता है क्योंकि यहां देवी-देवता वास होता है. इसलिए इस स्थान को रोशनी करके रखना चाहिए. ऐसा करने से भक्तों को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर किन चीजों का दान करना चाहिए और किन चीजों का नहीं, यहां जानिए

तुलसी के सामने दीपक जलाएं

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व होता है. ऐसे में गंगा दशहरा के दिन तुलसी के पौधे के पास दीपक जरूर जलाएं. इससे घर में शुभता आती है।

इसके अलावा गंगा दशहरा के दिन घर की रसोई में भी दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है. साथ ही मां लक्ष्मी का भी आगमन होता है.

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर भूलकर भी न करें ये काम, शनिदेव हो सकते हैं नाराज

ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Tips: प्रेमानंद महाराज ने बताया इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्म हत्या का पाप

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Ganga Dussehra 10 paap Ganga Dussehra 10 daan 10 types of daan on ganga Dussehra Ganga Dussehra Ganga Dussehra 2025
      
Advertisment