Ganesh Ji Mantra : बुधवार के दिन इन मंत्रों के जाप से भगवान गणेश की बनी रहेगी कृपा

बुधवार के दिन गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Ganesh Ji Mantra

Ganesh Ji Mantra( Photo Credit : Social Media )

Ganesh Ji Mantra : बुधवार के दिन गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. क्योंकि बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन इनकी पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और सभी संकटों का नाश हो जाता है. बुधवार के दिन इनकी आरती करने से और चालिसा का पाठ करने से आपकी सभी मनोकामना भी पूर्ण हो जाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ चमत्कारिक मंत्रों के बारे में बताएंगे जिसे करने से आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी और आपके जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Shani Gochar 2023 : शनि हो चुके हैं अस्त, भूलकर भी न करें ये काम

भगवान गणेश के इस कुबेर मंत्र का करें जाप

1.ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
अगर आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको इस मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे व्यक्ति को कर्ज से भी छुटकारा मिलता है और धन के नए स्त्रोत भी बनते हैं. इसके साथ आपके सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं. 

2.भगवान गणेश के गायत्री मंत्र का करें जाप
ये भगवान गणेश का बेहद प्रभावशाली मंत्र है. इस मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करना चाहिए और इस मंत्र का बोलकर उच्चारण कर जाप करें. इससे भगवान गणेश बेहद प्रसन्न होते हैं. इस मंत्र का 11 दिन लगातार जाप करना चाहिए.

3.भगवान गणेश के तांत्रिक मंत्र का जाप करें
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।
इस मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं.इस मंत्र का जाप भगवान शिव, गणेश और मां पार्वती की पूजा करने के बाद करना चाहिए. 

भगवान गणेश की पूजा करने के बाद करें आरती 

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी। माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी॥

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा। लड्डुअन का भोग लगे सन्त करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

अन्धे को आँख देत, कोढ़िन को काया। बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥
‘सूर’ श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

news nation videos puja path न्यूज़ नेशन Ganesh Kuber Mantra Spirituality puja-path spiritual hindi news news-nation Ganesh Gayatri Mantra Ganesh Ji Mantra Budhwaar Puja news nation live spiritual Ganesh Ji Puja
      
Advertisment