Ganesh Chaturthi 2025: 1934 से लेकर अब तक कितने बदल गए लालबागचा राजा, देखिए तस्वीरों में

Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. भक्त बप्पा के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. वहीं रविवार को मुंबई के प्रसिद्ध 'लालबागचा राजा' के स्वरूप की पहली झलक देखने को मिली.

Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. भक्त बप्पा के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. वहीं रविवार को मुंबई के प्रसिद्ध 'लालबागचा राजा' के स्वरूप की पहली झलक देखने को मिली.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
lalbaugcha raja

lalbaugcha raja

GaneshChaturthi 2025: भूरे भारत में गणेश उत्सव का त्योहार 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस अवसर पर लालबागचा राजा सबसे प्रसिद्ध गणेश मंडल में से एक है. गणेश उत्सव के दौरान दुनिया भर से लाखों भक्त लालबागचा राजा के दर्शन के लिए आते हैं. चिंचपोकली के कार्यकर्ताओं द्वारा 1934 में स्थापित लालबागचा राजा, भक्तों को आशीर्वाद देने वाले गणपति के रूप में जाने जाते हैं. आइए आपको दिखाते हैं कि 1934 से लेकर 2025 तक बप्पा कितने बदल गए हैं. 

1934

Advertisment

बता दें कि लालबागचा राजा को पहली बार 1934 में स्थापित किया था. वहीं उनकी पहली झलक की बात करें तो यह मूर्ति काफी हद तक श्रीहरि विष्णु की तरह नजर आ रही है. 

1_(1)-mfvlwputga

1944

साल 1944 में भगवान गणेश में राजा के स्वरूप में नजर आए थे. इस फोटो में उनके हाथों में गदा और चक्र है. श्री गणेश सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं. 

images

1954 

साल 1954 में लालबागचा राजा साधु के वेश में नजर आए थे. साधु के वस्त्र और रुद्राक्ष के आभूषण पहने श्री गणेश का यह स्वरूप काफी मनमोहक लग रहा है. 

raja-6-1954

1964 

साल 1964 में गणेश के पंडाल की फोटो में भारत की सियासत और महाभारत का रणक्षेत्र नजर आ रहा है. इसके साथ ही बप्पा हाथों में गदा और चक्र लिए नजर आ रहे हैं. 

raja-7-1964

1974 

साल 1974 की तस्वीरों मं  मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की झलक देखने को मिल रहा है. इसमें भी बप्पा गदा और चक्र लिए नजर आ रहे हैं.

4954979376_f050e88f4b_z

1985

साल 1985 में बप्पा की मूर्ति रंगीन नजर आने लगी. इसी के साथ बप्पा अपने सिंहासन पर गदा लिए बैठे नजर आ रहे हैं.

4954981768_b5a8d75a6f_w

1994

इस साल बैठे गणेश जी चार भुजाओं में गदा और चक्र लिए नजर आ रहे हैं. अपने सिंहासन पर विराजमान बप्पा सच में लालबाग के राजा लग रहे हैं.

raja-10-1994

2004

साल 2004 में स्थापिक उनकी इस मूर्ति में बप्पा के स्वरूप और श्रृंगार की झलक दिखने लगी. 

5570779524_a78bbea35d_n

2014

साल 2014 में लालबागचा राजा का स्वरूप पूरी तरह बदल गया और इसमें तकनीक के साथ ही आधुनिकता भी झलकने लगी. इस साल विराजमान बप्पा की मूर्ति में भगवान हाथों में चक्र की जगह फरसा लिए नजर आ रहे हैं.

nikki murder case  (1)

2015

2015 में लालबागचा राजा की थीम "काँच का महल" थी, जिसे काँच के गुंबद से अलौकिक रूप दिया गया था.

02_lalbaug-cha-raja

2016

2016 में 'गणपति बप्पा, मोरया' थीम पर मंडप बनाया गया था. यह गणेशोत्सव की ऐतिहासिक परंपरा को दर्शाता है. 2016 में लालबागचा राजा उल्लू पर सवार होकर आए थे.

14276642_1678702292452503_1403944986_n

ये भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi 2025: कौन हैं लालबागचा राजा? जानिए क्यों है इतनी मान्यता

2017

2017 में लालबाग के राजा को रंग-बिरंगी पोशाकों में सजाकर भव्‍य सिंहासन पर बैठाया गया था. उनका यह स्‍वरूप भक्‍तों की सभी इच्‍छाओं की पूर्ति करता है.

images (1)

2018

2018 में लालबागचा राजा गणेशोत्सव पंडाल की थीम 'पर्यावरण के अनुकूल' थी. 2018 के लुक में 3D इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था, जिससे भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिला.

Lalbaugcha-Raja

2019

2019 में लालबाग के राजा का पंडाल अंतरिक्ष की थीम पर सजाया गया था. यह पंडाल चंद्रयान 2 के मिशन से प्रेरित था.

0521_lalbaugh_1

2020

कोरोना महामारी के कारण, 2020 में लालबागचा राजा सर्वजीवन गणेशोत्सव मंडल ने हमेशा की तरह उत्सव मनाने के बजाय, 'स्वास्थ्य उत्सव' यानी 10 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

2020

2021

यह लालबाग के राजा का साल 2021 अवतार था. इस साल बप्पा को शेषनाग पर विराजमान किया गया था.

E_lhlKhVcAQputM

2022

2022 में लालबागचा राजा की थीम अयोध्या के राम मंदिर पर आधारित थी. प्रसिद्ध कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई ने राजा के पंडाल को सजाया.

LALBAGCHA-RAJA-2022-GANESH-MURTI

2023

2023 के लालबागचा राजा की थीम छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक समारोह पर आधारित थी और इसे इस थीम के कला निर्देशक नितिन देसाई ने डिज़ाइन किया था.

images (2)

2024

इस साल लालबागचा राजा में स्थापित भगवान गणेश गदा और फरसा के साथ हाथों में चक्र लिए भी नजर आए.

Lalbaugcha-Raja-(1)

2025

इस साल लालबागचा राजा हाथ में चक्र, सिर पर आकर्षक मुकुट और मैरून रंग की धोती में नजर आए. वहीं इस साल मंडप को भगवान तिरुपति बालाजी की थीम पर सजाया गया है. 

Lalbaugcha Raja 2025

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Ganesh Chaturthi 2025 date Ganesh Chaturthi 2025 Lalbaugcha Raja 2025 First Look Lalbaugcha Raja lalbaugcha raja in mumbai Religion News in Hindi
Advertisment