Advertisment

Forehead Lines Astro: माथे की लकीरें बताती हैं आपकी उम्र, देखें कितना जियेंगे आप

Lucky Forehead Lines: कहते हैं माथे की लकीरों में भाग्य छिपा होता है लेकिन भाग्य के साथ-साथ उम्र की जानकारी भी आप इन लकीरों के देखकर आसानी से ले सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे माथे की लकीरें देखकर आप उम्र का अंदाज़ा लगा सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Forehead lines can tell your age know how long you will live

Forehead Lines Astro( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Forehead Lines Astro: आप किसी की माथे की लकीरें देखकर ये बात आसानी से बता सकते हैं कि उसकी उम्र कितनी है और वो किस उम्र तक जिएगा. ज्योतिष शास्त्र और समुद्र शास्त्र में इस बारे में उल्लेख किया गया है. जो लोग अंग शास्त्रों के विज्ञान को जानते और समझते हैं उनके लिए ये बताना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन आप भी अगर इसकी जानकारी रखेंगे तो ये आसानी से बता पाएंगे कि सामने वाले या फिर आपकी खुद की भी कितनी उम्र है और आप कितना जिने वाले हैं. तो आइए जानते हैं माथें की लकीरों से जुड़ी हमारी उम्र का कनेक्शन क्या है. 

- जिन लोगों के माथे पर दो पूरी रेखाएं होती हैं तो वह व्यक्ति 66 वर्ष तक जीवित रहेगा.

- इसके अलावा ज्योतिष ये कहता है कि जिन लोगों के मस्तिष्क पर दो रेखाएं एकदम स्पष्ट होती हैं तो ऐसे लोगों के जीवन में धन की कभी कोई समस्या नहीं रहती.

- वहीं अगर ये रेखाएं पूरी ना होकर बीच में कट जाती हैं तो ऐसे व्यक्ति को जीवनभर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

- अगर किसी सामान्य व्यक्ति के मस्तिष्क पर तीन रेखाएं होती हैं तो उसकी उम्र कम से कम 75 वर्ष तक होती है.

- मस्तिष्क पर 5 या पांच से अधिक रेखाओं का अर्थ है कि व्यक्ति मध्य आयु का होगा और संभावना है कि वह 66 वर्ष की उम्र तक जीवित रहे.

- परंतु अगर मस्तिष्क पर एक भी रेखा नहीं है तो यह गंभीर विषय है क्योंकि मुमकिन है वह व्यक्ति अल्पायु हो और सिर्फ 25-40 वर्ष तक ही जीवित रहे और वो भी ताउम्र बीमारियों को झेलने के बाद.

- अगर मस्तिष्क की रेखाएं अंत में जाकर एक-दूसरे से मिल जाती हैं तो यह व्यक्ति के साठ वर्षीय जीवन की बात कहता है.

यह भी पढ़ें: Mirror Vastu: हमेशा मेकअप में रह जाती है कोई कमी, गलत दिशा भी हो सकता है इसका कारण

तो इसी तरह आगे भी हम आपको इससे जुड़ी और जानकारी देते रहेंगे. हाथों की तरह हमारे माथे की लकीरें भी हमारे बारे में काफी कुछ बता सकती है. तो आप इस शास्त्र को जितना पढ़ेंगे इसे उतना ही अच्छे से समझ पाएंगे. 

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.

Forehead Lines Forehead Lines Astro Lucky forehead lines lines on forehead
Advertisment
Advertisment
Advertisment