Advertisment

Chanakya Niti About Success In Life: चाणक्य की अपनाएंगे ये नीति, जीवन में आसानी से हासिल होगी कामयाबी

आचार्य चाणक्य (chanakya niti life lessons) के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे. आज के विचारों में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि सफल व्यक्ति बनने के लिए किन बातों (chanakya niti for success in life) को ध्यान में रखना चाहिए. 

author-image
Megha Jain
New Update
chanakya niti

Chanakya Niti ( Photo Credit : social media)

Advertisment

आचार्य चाणक्य (acharya chanakya) ने अपनी नीतियों में जीवन के कई पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया है. इसी वजह से उनकी नीतियां (chanakya niti) आज भी प्रासंगिक हैं. अगर लोग चाहे तो, आचार्य चाणक्य की बातों को अपने जीवन में अपनाकर समस्याओं का समाधान आसानी से पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य (chanakya niti life lessons) के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे. आज के विचारों में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि सफल व्यक्ति बनने के लिए किन बातों (chanakya niti for success in life) को ध्यान में रखना चाहिए. 

यह भी पढ़े : Sawan 2022 Dream Meaning: सावन के दौरान देखेंगे इन चीजों का सपना, धन में होगी वृद्धि और जल्दी हो जाएगा विवाह

श्लोक - 

आलस्योपहता विद्या परहस्तं गतं धनम्। 

अल्पबीजहतं क्षेत्रं हतं सैन्यमनायकम्॥

यह भी पढ़े : Sawan 2022 Rashi Anusar Daan: सावन के महीने में करें राशि अनुसार दान... सुख, सौभाग्य और संपन्नता का शिव जी देंगे अखंड वरदान

आचार्य चाणक्य के इस कथन के मुताबिक, किसी भी इंसान को आलस नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप ही का नुकसान होगा. जिसकी वजह से आप अपने लक्ष्य को कभी भी प्राप्त नहीं कर पाएगा. इतना ही नहीं आलस करने से लोग कभी भी अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. इसलिए, हर इंसान को आलस को त्याग देना चाहिए. आचार्य चाणक्य का कहना है कि धन ही सब कुछ नहीं होता. बल्कि, इसके साथ आप केवल ज्यादातर चीजों को आसानी से पा सकते हैं. इसलिए, अगर आपके पास ज्यादा से ज्यादा धन है. तो, समाज से आपको सम्मान मिलने के साथ खुशहाल भरी जिंदगी (chanakya niti  motivational quotes) आसानी से जी सकते हैं.  

यह भी पढ़े : Sawan 2022 Somwar Auspicious Clothes Color: सावन के सोमवार के दिन इस रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ, शिव जी होते हैं खुश

लेकिन, जब आप अपने धन को किसी दूसरे इंसान के हवाले कर देते हैं तो आपका जीना दूभर हो सकता है. वो इंसान अपने अनुसार उस धन को खर्च करेगा, जिसकी वजह से आपका धन धीरे-धीरे नष्ट हो जाएगा. आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस तरह से अगर किसी खेत में कम बीजों को डाला जाए और उम्मीद की जाए की आने वाली फसल से ज्यादा मिले तो ऐसा संभव नहीं है. क्योंकि आपके द्वारा बोए गए बीज के अनुसार ही आपको फल मिलेगा. इसलिए, लोगों को हमेशा ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी चाहिए, जिससे आने वाले समय में उसे सफलता भी बड़ी (chanakya niti vichar mantra) हासिल हो सके.   

Chanakya Niti Hindi chanakya niti short note Chanakya Niti chanakya niti life lessons chanakya niti vichar mantra chanakya niti motivational quotes chanakya niti success mantra Chanakya Niti Quotes
Advertisment
Advertisment
Advertisment