Flower Vastu Tips For Health: घर में मौजूद इस तरह के फूल, आपकी खुशियों को कर देंगे गुल... जानलेवा बीमारियों के देते हैं गंभीर संकेत

घर को फूलों से सजाने की आदत अक्सर आप में से बहुत से लोगों को होगी. लेकिन वास्तु में कुछ तरह के फूलों को घर में लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसे फूलों का घर में होना जानलेवा और गंभीर बीमारियाओं का संकेत देता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
घर में मौजूद इस तरह के फूल ला देते हैं आपको बीमारियों की चपेट में

घर में मौजूद इस तरह के फूल ला देते हैं आपको बीमारियों की चपेट में ( Photo Credit : Social Media)

Flower Vastu Tips For Health: घर की सजावट के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. किसी को आर्टीफैक्ट और महंगे फर्नीचर पसंद आते हैं तो कोई पेड़ पौधे और पेंटिंग से घर सजाता है. इसी तरह घर को फूलों से सजाने की आदत अक्सर आप में से बहुत से लोगों को होगी. लेकिन वास्तु में कुछ तरह के फूलों को घर में लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसे फूलों का घर में होना जानलेवा और गंभीर बीमारियाओं का संकेत देता है. यहां तक कि सारी जमापुंजी बीमारियों में ही खर्च होने लग जाती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की सही दिशा में लगाएं इस रंग की बांसुरी, पति-पत्नी के रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

हम बात कर रहे हैं आर्टिफिशियल फूलों की. आप में से बहुत से लोग आर्टिफिशियल फूलों से अपने घर को डेकोरेट करते हैं लेकिन जाने अनजाने ये आपकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है. ऐसा करना वास्तु शास्त्र के अनुसार बिल्कुल गलत बताया गया है. ऐसा करने पर आपका घर भले ही सुंदर दिखने लग जाता है लेकिन आपकी जिंदगी दुख दर्द से भर जाती है और आपका शरीर बीमारियों की चपेट में आने लगता है. 

– वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में आर्टिफिशियल फूल रखना बहुत ही अशुभ बताया गया है. ऐसा करने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है और इससे घर के लोग भी बीमारियों का शिकार होने लग जाते हैं.

– नकली फूल घर के सदस्यों के बीच में मतभेद और झगड़े उत्पन्न करने लगते हैं और घर का माहौल भी खराब होने लग जाता है.

– आसपास नकली फूलों का होना व्यक्ति में झूठ बोलने और दिखावा करने की भावना को बढ़ाने लग जाता है.

– इसी तरह से घर में सूखे हुए फूल रखना अमृत ऊर्जा को बढ़ा देता है और इससे घर के लोग चिड़चिड़ा और नाखुश बने रहते हैं. ज्यादातर सूखे फूल महिलाओं को तनाव का शिकार बना दिया करते हैं.

नकली फूलों से घर सजाना बहुत ही आसान हो जाता है. इनके रखरखाव में भी मेहनत नहीं होती है लेकिन यह फूल गंभीर बीमारियों और बड़े नुकसान ओं की वजह बन जाते हैं. इसी तरह के घर में सूखे हुए फूल रखना भी बहुत ही नुकसानदायक सिद्ध होता है. वास्तुशास्त्र के अंदर इनके वजह होने वाले नुकसान को बताते हुए इन्हें घर में रखने की सख्त मनाही कर दी गई है.

flowers for money Vastu Tips For Health vastu tips for money these types of flower in your house make you unhealthy flowers for health Flower Vastu Tips For Health flow vastu tips for locker flowers for business and money vastu tips for money and business
      
Advertisment