/newsnation/media/media_files/2025/02/13/gOYAEI6gC4Sh3Ww8cja7.jpg)
Festivals and fasts coming in the month of Falgun Photograph: (News Nation)
Falgun Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, 13 फरवरी गुरुवार से फाल्गुन मास की शुरुआत हो चुकी है. 13 फरवरी से 14 मार्च तक इस महीने कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. आपको बता दें कि फाल्गुन मास हिंदू कैलेंडर का अंतिम महीना है और इसे रंगों और उल्लास का महीना माना जाता है. ये एक ऐसा महीना है जब हम धर्म, संस्कृति और परंपराओं से जुड़ते हैं. इस महीने में मनाए जाने वाले त्योहार और व्रत हमारे जीवन में खुशियां और समृद्धि लाते हैं. आइए जानते हैं फाल्गुन मास में कौन-कौन से त्योहार और व्रत मनाए जाते हैं.
फाल्गुन मास में आने वाले त्योहार और व्रत (Festivals and fasts coming in the month of Falgun)
- 16 फरवरी- द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
- 24 फरवरी- विजया एकादशी
- 25 फरवरी- प्रदोष व्रत
- 26 फरवरी- महा शिवरात्रि
- 27 फरवरी- दर्श अमावस्या, अन्वाधान, फाल्गुन अमावस्या
- 28 फरवरी- इष्टि
- 01 मार्च - फुलैरा दूज, चन्द्र दर्शन
- 10 मार्च - आमलकी एकादशी
- 11 मार्च - प्रदोष व्रत
- 13 मार्च- छोटी होली, होलिका दहन
- 14 मार्च - वसन्त पूर्णिमा, होली, मीन संक्रान्ति, चन्द्र ग्रहण *पूर्ण, फाल्गुन पूर्णिमा, अन्वाधान
इसके बाद 15 मार्च से चैत्र माह की शुरुआत हो जाएगी जिसमें 16 मार्च को भाई दूज, भ्रातृ द्वितीया, 17 मार्च को भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी के बाद रंग पञ्चमी, शीतला सप्तमी, शीतला अष्टमी, बसोड़ा, पापमोचिनी एकादशी के अलावा चैत्र की नवरात्र तिथियां भी पड़ेंगी. वैसे आपको बता दें कि 29 मार्च को चैत्र अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण भी लगेगा.
यह भी पढ़ें
Kab Hai Holi 2025: होली का महापर्व कब मनाया जाएगा, जानें ब्रज की होली क्यों है खास?
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)