Wednesday Donts: बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, झेलनी पड़ सकती हैं आर्थिक परेशानियां

आज बुधवार है और शास्त्रों (jyotish shastra) के अनुसार बुधवार का दिन बुध ग्रह का दिन होता है. इसलिए इस दिन लोगों को कुछ गलतियों (Dont's of Wednesday) को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. वरना इसके चलते पूरे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

author-image
Megha Jain
New Update
wednesday donts

wednesday donts( Photo Credit : social media)

आज बुधवार है और शास्त्रों (jyotish shastra) के अनुसार बुधवार का दिन बुध ग्रह का दिन होता है. इस दिन बुध ग्रह और गणेश भगवान के पूजन का विधान है. इस दिन गणेश जी की पूजा करने से वो प्रसन्न होते हैं. साथ ही भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं. लेकिन, हम जाने-अनजाने में इस दिन कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे हमें भारी नुकसान (wednesday tips) हो सकता है. इसलिए इस दिन लोगों को कुछ गलतियों (Don’ts of Wednesday) को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. वरना इसके चलते पूरे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि बुधवार के दिन ऐसे कौन (never do these things on wednesday) से काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-सी गलतियां है. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Holika Dahan 2022 Maa Laxmi and Hanuman Ji Puja: होलिका दहन पर मां लक्ष्मी और हनुमान की करें ये पूजा, समस्याओं से मिलेगा छुटकारा और बरसेगा पैसा

कड़वा न बोलें
ज्योतिषियों के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक के साथ ही वाणी और संवाद का भी कारक माना गया है. इसलिए बुधवार के दिन किसी भी इंसान से कड़वा न बोलें. ऐसे करने वाले इंसान के घर सुख-समृद्धि का वास नहीं होता. इसके साथ ही उसे आर्थिक परेशानी झेलनी (do not do these things on wednesday) पड़ती है. 

काले कपड़े न पहनें
धार्मिक ग्रंथ में उल्लेख है कि बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए. वहीं, शादी-शुदा महिलाएं भी बुधवार के दिन काले कपड़ों के साथ काले रंग के आभूषण न पहनें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना (do not wear black clothes) पड़ता है. 

यह भी पढ़े : Holi 2022: होलिका की आग देती है शुभ-अशुभ का संकेत, जानकर हो जाएं सचेत

लेन-देन के काम न करें 
माना जाता है कि बुधवार के दिन लेन-देन के काम या किसी को पैसा उधार देने से बचना चाहिए. वहीं, इस दिन किसी से पैसा उधार लेने भी नहीं चाहिए. ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन लेन-देन से अर्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही धन-हानि भी हो (wednesday upay) सकती है.

पश्चिम दिशा में यात्रा से बचें
बुधवार के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. बुधवार के दिन इस दिशा की ओर दिशाशूल होता है. इसी वजह से लोगों का अहित (Budh Grah) हो सकता है. 

wednesday upay not travel in west direction Religion wednesday donts never do these things on wednesday Jyotish Upay wednesday tips Budh Grah not wear black clothes Budh Dev Jyotish Shastra Budhwar upay
      
Advertisment