/newsnation/media/media_files/2025/07/14/dog-crying-2025-07-14-19-31-05.jpg)
Dog Crying Photograph: (Social Media)
जब रात में घर के बाहर कोई कुत्ता जोर-जोर से भौंकता या रोता है, तो कई बार नींद में खलल पड़ती है. इसके साथ ही डर लगता है कि वह आधी रात में क्यों रो रहा है. वहीं कई बार घर के बुजुर्ग कुत्ते के रोने पर डांटकर चुप कराते हैं. माना जाता है कि रोने से अनहोने की आशंका बनी रहती है और इसे शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन आइए शास्त्रो के अनुसार आपको बताते हैं इसका मतलब.
शास्त्रों के मुताबिक
शकुन शास्त्र के मुताबिक, जब भी देर रात घर के बाहर कुत्ते भौंकते या रोते हैं तो यह किसी अप्रिय घटना का संकेत हो सकता है. मान्यताओं के अनुसार, कुत्तों को सबसे पहले किसी अप्रिय घटना का आभास होता है, इसलिए वे रोते हैं. अगर कुत्ते घर के दरवाजे पर भौंकते हैं, तो इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है.
नकारात्मक ऊर्जा
कुछ लोगों का मानना है कि कुत्ते रात में इसलिए रोते हैं क्योंकि उन्हें अपने आस-पास नकारात्मक ऊर्जा का आभास होता है. इसीलिए कुत्ते रोना शुरू करते हैं. कई बार कुत्ते खुद किसी मुसीबत में होते हैं, उन्हें कोई शारीरिक समस्या होती है, तो वे भौंककर या जोर से चीखकर अपने साथियों को बुलाने की कोशिश करते हैं.
राहु और केतु का कारक
कुत्ता राहु और केतु का कारक है. इसीलिए कुत्ते का रोना राहुऔर केतु की अशुभता को दर्शाता है. इसीलिए कुत्ते का रोना शुभ नहीं मानते. अगर आपके घर के बाहर कभी भी कुत्ता रोए तो इस छोटे उपाय को कर लें. कोई भी परेशानी या समस्या टल जाएगी या कम हो जाएगी.
करें ये उपाय
घर के बाहर कुत्तों को ना रोने दें और भगा दें.
कुत्ते के रोने पर शिव जी की पूजा करें या ऊं नम: शिवाय का मंत्र जाप करें.
किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दान दें.
किसी का बुरा ना करें, किसी के लिए अपने मन में बुरे विचार ना लाएं.
ये भी पढ़ें- सावन के पहले सोमवार की रात को करें ये उपाय, भोले बाबा होंगे प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us