New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/02/bathing-vastu-tips-26.jpg)
Vastu Tips For Bathroom( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vastu Tips For Bathroom( Photo Credit : social media)
वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में जैसे घर के कई हिस्सों का उल्लेख किया गया है. वैसे ही बाथरूम (Vastu Tips for bathroom) के लिए भी कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं. इसमें बाथरूम-टॉयलेट बनाने की सही दिशा के अलावा उनके इस्तेमाल और रख-रखाव से जुड़े कुछ नियम (dont do these mistakes after bath) भी शामिल हैं. अगर आप बाथरूम से जुड़े इन नियमों को नजरअंदाज करते हैं तो, ये आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ती हैं और खासा नुकसान कराती हैं. आपको बता दें कि बाथरूम के इस्तेमाल के दौरान की गई कुछ गलतियां धन हानि का कारण (vastu rules of taking bath) बनती हैं.
यह भी पढ़े : Vastu Tips: इन चीजों को घर से तुरंत दें निकाल, हो जाएंगे वरना मिनटों में कंगाल
नल से बहता या लीक होता पानी बड़ा वास्तु दोष पैदा करता है. इसके अलावा पानी की बर्बादी परिवार के धन और सम्मान की हानि कराती है. इसी वजह से घर में किसी भी नल के लीक होने पर उसे तुरंत ठीक कराएं. वरना बड़ा खामियाजा भुगतना (mistakes after bath) पड़ सकता है.
पानी भरने के बर्तनों का खाली रहना घर में गरीबी लाता है. फिर चाहे वो पीने का पानी रखने वाले रसोई के बर्तन हों या बाथरूम की खाली बाल्टी हो. इसलिए, गरीबी से बचने के लिए कभी भी बाथरूम में खाली बाल्टी न छोड़ें. नहाने के बाद बाल्टी को पानी से भरने के बाद ही बाहर निकलें.
नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ना कंगाली का कारण बनता है. बाथरूम की गंदगी और उसकी गलत स्थिति राहु-केतु ग्रह को अशुभ फल देने पर मजबूर करती है. इसलिए, बाथरूम को कभी भी गंदा न छोड़ें. इसके अलावा बाथरूम में गीले कपड़े भी न छोड़ें.
कई लोग नहाने के बाद गंदे कपड़े धोते हैं, जबकि ऐसा करना बहुत गलत होता है. हमेशा नहाने से पहले गंदे कपड़े धो (vastu rules related to bathroom) लेना चाहिए.