/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/20/december-2024-vivah-muhurat-know-the-auspicious-dates-times-for-marriage-new-year-2024-in-hindi-86.jpg)
December Vivah Muhurat 2024( Photo Credit : freepik.com)
Vivah Muhurat 2024: दिसंबर 2024 में शादी के सिर्फ 6 शुभ मुहूर्त है. इस साल मई, जून, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में एक भी शादी का मुहूर्त नहीं है. ऐसे में आप अगर आपनी शादी अलग साल करने का मन बना रहे हैं तो आपके पास क्या ऑपशन हैं यानि आप किन तारीखों पर शादी प्लान कर सकते हैं जान लें. साल 2024 में शादी के कुल 58 शुभ मुहूर्त हैं. एक स्टडी के मुताबिक, साल 2017 से 2021 के दौरान साढ़े छह करोड़ शादियां भारत में हुई थी. हालांकि ये अनुमान ही है लेकिन ये आंकड़ा ज्यादा या कम भी हो सकता है. दिंसबर का महीना साल 2024 का आखिरी महीना होगा. इस महीने में आपको शादी के 6 शुभ मुहूर्त ही मिल रहे हैं. तो आइए जानते हैं अगर आप दिसंबर के महीने में शादी प्लान कर रहे हैं तो किन शुभ तिथियों पर आप प्लान कर सकते हैं.
दिसंबर शादी के शुभ मुहूर्त 2024
तिथि और दिन- 4 दिसंबर, बुधवार
मुहूर्त का समय- शाम 05 बजकर 15 मिनट से 5 दिसंबर की मध्यरात्रि 01 बजकर 02 मिनट तक
नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा
तिथि- चतुर्थी
तिथि और दिन- 5 दिसंबर, गुरुवार
मुहूर्त का समय- मध्यरात्रि 12 बजकर 49 मिनट से शाम 05 बजकर 26 मिनट तक
नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा
तिथि- पंचमी
तिथि और दिन- 9 दिसंबर, सोमवार
मुहूर्त का समय- दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से 10 दिसंबर की मध्यरात्रि 01 बजकर 06 मिनट तक
नक्षत्र- उत्तराभाद्रपद
तिथि- नवमी
तिथि और दिन- 10 दिसंबर, मंगलवार
मुहूर्त का समय- रात 10 बजकर 03 मिनट से 11 दिसंबर की सुबह 06 बजकर 13 मिनट तक
नक्षत्र- रेवती
तिथि- दशमी, एकादशी
तिथि और दिन- 14 दिसंबर, शनिवार
मुहूर्त का समय- सुबह 07 बजकर 06 मिनट से शाम 04 बजकर 58 मिनट तक
नक्षत्र- मृगशिरा
तिथि- पूर्णिमा
तिथि और दिन- 15 दिसंबर, रविवार
मुहूर्त का समय- मध्यरात्रि 03 बजकर 42 मिनट से सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक
नक्षत्र- मृगशिरा
तिथि- पूर्णिमा
तो आप इन तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी शादी की तारीख पक्की कर सकते हैं. इन्ही शुभ मुहूर्त, नक्षत्र और तिथियों के अनुसार अगर आप कोई भी मंगल कार्य करेंगे तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
यह भी पढ़ें: